Team India Full Schedule 2023: इस साल कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया, यहां से पाएं पूरी डिटेल्स

Indian Cricket Team Full Schedule 2023. भारत को इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है और इस लिहाज से यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। पिछले साल की तुलना में इस साल भारत को आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। पहला वनडे का एशिया कप और दूसरा वनडे विश्व कप। भारतीय टीम वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही है और इस लिहाज से यह टीम विश्व विजेता बनने की भी कोशिश करेगी। आइए जानते हैं 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को कब और कहां मैच खेलने हैं...
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 02 2023, 06:05 AM IST

18
Team India Full Schedule 2023: इस साल कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया, यहां से पाएं पूरी डिटेल्स

शुरूआत श्रीलंका से होगी
श्रीलंका की टीम जनवरी में भारत का दौरा कर रही है और कुल 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। यह दौरा 3 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा। पहले टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 जनवरी को है। दूसरा टी20 5 जनवरी को एमसीए स्टेडियम में और तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा। वहीं गुवाहाटी में पहला वनडे 10 जनवरी को, दूसरा वनडे कोलकाता में 12 जनवरी और तीसरा वनडे तिरूवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाएगा।
 

28

न्यूजीलैंड का भारत दौरा
श्रीलंका की टीम के वापस जाने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के साथ भी 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेल जाएंगे। पहला वनडे मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में और तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में होगा। जबकि पहला टी20 मैच 27 जनवरी को रांची, दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

38

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
न्यूजीलैंड के बाद भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 9-13 फरवरी को नागपुर में होगा। दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी को दिल्ली में होगा। तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च को धर्मशाला में होगा। चौथा टेस्ट 9-13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च को, दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को और तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
 

48

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
जून 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम खेलेगी या नहीं यह आगे के कुछ मैचों पर डिपेंड करेगा। यही वजह है कि अभी तक जून में तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

58

भारत का वेस्टइंडीज दौरा
जून के बाद जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। हालांकि इस दौरे को लेकर भी अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

68

वनडे एशिया कप 2023
भारतीय टीम में 2023 अक्टूबर महीने में वनडे का एशिया कप खेलेगी। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है और अभी इस बात पर शंसय है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलेगी या नहीं। भारत ने स्पष्ट किया है कि किसी न्यूट्रल जगह पर ही भारतीय टीम मैच खेल सकती है।

78

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023
भारत की मेजबानी में ही वनडे विश्व कप का भी आयोजन किया जाना है। भारत के 10 शहरों में विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। अभी तक तारीख फाइनल नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप के ठीक बाद भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाना है।

88

अफ्रीकी दौरे से होगा साल का अंत
साल 2023 के लास्ट दौरे की बात करें तो भारतीय टीम दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और उसी दौरे के साथ ही साल खत्म होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल दो टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें

2023 में 3 बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी करेगा भारत, इस साल महिला आईपीएल का भी होगा आगाज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos