फैन ने सोनू सूद से मांगी टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में मदद, एक्टर के जवाब ने जीत लिया दिल

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले इस सीरीज के दूसरे मैच को लेकर प्रशंसकों में काफी चिंता है। फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर चिंतित है। हालांकि, दूसरे मैच के दूसरे दिन रहाणे के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है। इस बीच एक फैन ने ट्विटर पर टीम इंडिया की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद से मदद मांग ली। इस ट्वीट का जो जवाब एक्टर ने दिया उसने सभी का दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक फैन ने ट्वीटर पर एक्टर सोनू सूद से टीम के लिए मदद का ट्वीट कर दिया। इसके बाद एक्टर ने जो जवाब दिया है, वो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 9:14 AM IST / Updated: Dec 28 2020, 11:47 AM IST

16
फैन ने सोनू सूद से मांगी टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में मदद, एक्टर के जवाब ने जीत लिया दिल

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चार टेस्ट मैचों की ये सीरीज शुरू से ही चर्चा में थी। इस बीच पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम तीसरे ही दिन हार गई थी। 

26

इसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम को आड़े हाथों लिया था। लोगों को उम्मीद थी कि टीम इंडिया अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन पहले दिन फिर से टीम डगमगा गई। 

36

भारतीय टीम के दूसरे मैच में खराब प्रदर्शन के डर से एक फैन ने एक्टर सोनू सूद को मदद के लिए ट्वीट कर दिया। फैन ने लिखा कि डियर सोनू सूद, भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में फंसी हुई है। क्या आप उसे निकाल सकते हैं।” 

46

देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया। सबसे हैरत की बात तो ये है कि एक्टर ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया। सोनू सूद ने थोड़ी ही देर बार जवाब देते हुए लिखा कि भारतीय टीम को एक मौका और दें। अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे।” उनके इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया। 

56

इस साल कोरोना में लगे लॉक डाउन के दौरान एक्टर सोनू सूद की काफी तारीफ हुई।उन्होंने कई लोगों को लॉकडाउन के दौरान फंसे होने से निकाला। मजबूर लोगों की मदद कर सोनू सूद मसीहा बन गए। इस वजह से उनकी इस साल काफी चर्चा हुई। 

66

एक्टर के तौर पर भले ही सोनू सूद कामयाब नहीं हुए लेकिन कोरोना में लोगों की मदद की वजह से उन्हें लोगों से काफी स्नेह और प्यार मिल रहा है। एक प्रशंसक ने तो सोनू सूद का मंदिर भी बनवा दिया है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos