स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात के नडियाड शहर में रहने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को काफी समय बाद अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेलने का मौका मिलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और चौथा मैच गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल की पिछली परफॉर्मेंस देखते हुए इस बार भी उन्हें टीम में जगह दी गई है। 2014 में वनडे डेब्यू करने के 7 साल बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अपनी फिरकी गेंद से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 2 पारियों में 7 विकेट अपने नाम किए। हालांकि एक समय ऐसा था जब पिता के एक्सीडेंट के बाद ये खिलाड़ी पूरी तरह से टूट गया था, लेकिन उन्होंने अपने हौंसले को टूटने नहीं दिया और भारतीय टीम में बेहतरीन कमबैक किया।