इंजमाम ने कहा- विश्वकप में डरी हुई थी पाकिस्तानी टीम, यूं बाबर आजम को कोहली से बताया 'बेहतर'

Published : Jul 03, 2020, 06:49 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के दिग्गजों की ओर से पिछले कुछ समय से वर्तमान दौर में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम की तुलना की जा रही है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और दिग्गज बल्लेबाज रहे इंजमाम-उल-हक ने भी बयान दिया है।   

PREV
17
इंजमाम ने कहा- विश्वकप में डरी हुई थी पाकिस्तानी टीम, यूं बाबर आजम को कोहली से बताया 'बेहतर'

एक इंटरव्यू में इंजमाम ने दावा किया कि शुरुआती दिनों में बाबर आजम, विराट कोहली से कहीं बेहतर थे। इंजमाम ने कहा, “कोहली 10 साल से खेल रहे हैं जबकि बाबर अभी तीन-चार साल से खेल रहे हैं। लेकिन यदि आप बाबर और कोहली के शुरुआती दिनों की तुलना करें तो आप देखेंगे कि बाबर (कोहली से) आगे हैं।" 
 

27

पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर इंजमाम ने कहा, "कुछ सालों में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं जानता हूं कि उन्होंने जो किया है उससे और बेहतर कर सकते हैं।"
 

37

कोहली बेहतर या बाबर?
बाबर फिलहाल इंग्लैंड टूर पर हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 45 की औसत से जबकि एकदिवसीय मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। ये उनकी बैटिंग क्षमता को साबित करने के लिए काफी है। मगर दोनों के तुलनात्मक औसत की बात की जाए तो विराट कोहली ने टेस्ट में 53 से ज्यादा और एकदिवसीय मैचों में करीब 60 के औसत से रन बनाए हैं। जाहिर सी बात है कि बाबर के मुक़ाबले ये बहुत ज्यादा है। 
 

47

दोनों बल्लेबाजों के अन्तराष्ट्रीय करियर में भी फर्क है। कोहली का पदार्पण 10 साल पहले हुआ जबकि बाबर का पांच साल पहले। अगर दोनों के रिकॉर्ड को देखें तो विराट क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में फिलहाल का औसत और 70 से ज्यादा शतकों के साथ कोहली बहुत आगे हैं। दोनों का अंदाज अलग है और उनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती। अब किस शुरुआती फेज के खेल से इंजमाम बाबर को कोहली से आगे बता रहे हैं ये वही जानें। 

57

इंटरव्यू में इंजमाम ने यह भी माना कि आने वाले दिनों में बाबर आजम और अच्छा कर सकते हैं। बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व चयनकर्ता ने 2019 विश्व कप को लेकर खुलासा भी किया। इंजमाम ने कहा कि विश्वकप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में डर का माहौल था। 

67

इंजमाम ने कहा कि विश्वकप में खिलाड़ी काफी दबाव में थे। उन्हें डर था कि वो टीम से निकाले जा सकते हैं। सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने को लेकर इंजमाम ने कहा, "कप्तानों को समय देने की जरूरत है। ताकि वो बेहतर हो सकें। सरफराज को और वक्त मिलना चाहिए था। 

77

इंजमाम ने कहा, "सरफराज ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को जिताया था। उनकी कप्तानी में ही टीम टी20 में नंबर वन बनी। उन्हें कुछ और समय देना था।"

Recommended Stories