एक इंटरव्यू में इंजमाम ने दावा किया कि शुरुआती दिनों में बाबर आजम, विराट कोहली से कहीं बेहतर थे। इंजमाम ने कहा, “कोहली 10 साल से खेल रहे हैं जबकि बाबर अभी तीन-चार साल से खेल रहे हैं। लेकिन यदि आप बाबर और कोहली के शुरुआती दिनों की तुलना करें तो आप देखेंगे कि बाबर (कोहली से) आगे हैं।"