स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने 292 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें भी खिलाड़ियों को उनकी योग्यता और एक्सपीरियंस के हिसाब से अलग-अलग क्लब में रखा गया है। सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले 10 खिलाड़ी है, जिन्हें 2 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनका पिछला सीजन बहुत निराशाजनक गया था। वहीं, किसी ने तो आईपीएल 2020 में हिस्सा भी नहीं लिया था। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले क्लब में रखा गया है और उनके रिकॉर्ड क्या हैं।