IPL ट्रॉफी को इस तरह गले लगाती नजर आई जीवा, होने वाले पति की जीत देख ऐसा था दीपक की मंगेतर का रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जीत के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है। खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और प्लेयर्स के परिवार वाले भी बेहद खुश हैं।  कुछ ऐसे ही खुशी सीएसके के खिलाड़ियों के बीवियों और बच्चों के चेहरे पर नजर आई। जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी अपने हाथ में ली सभी खिलाड़ियों के बच्चे स्टेडियम में आ गए और अपने-अपने पापा को गले लगाने लगे। इसके साथ ही जीवा से लेकर ग्रेसिया तक ने ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाई। आइए आपको दिखाते इन बच्चों की खुशी....

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 10:25 AM IST
17
IPL ट्रॉफी को इस तरह गले लगाती नजर आई जीवा, होने वाले पति की जीत देख ऐसा था दीपक की मंगेतर का रिएक्शन

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी पूरे मैच में झंडा लिए अपने पापा की टीम को चीयर करती नजर आई और जब उन्होंने उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली, तो जीवा से रहा नहीं रहा गया और उसने मैदान पर आकर धोनी को कसकर गले लगा लिया।
(photo source- Instagram)

27

इसके साथ ही जीवा के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मम्मी साक्षी ने कुछ तस्वीरें शेयर की गई है जिसमें वह ट्रॉफी को कस के पकड़े हुए नजर आ रही है।
(photo source- Instagram)
 

37

जीवा के साथ-साथ सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया और बेटा रियो भी अपने पापा को चीयर करता नजर आया और उनके ट्रॉफी जीतने के बाद वह दोनों भी काफी खुश नजर आए। 
(photo source- Instagram)
 

47

ये देखिए कप्तान और उपकप्तान यानी की धोनी और रैना की हैप्पी फैमिली.. किसी तरह जीत के बाद सभी जश्न मनाते नजर आए।
(photo source- Instagram)
 

57

रॉबिन उथप्पा जिन्होंने इस मैच में 15 बॉल पर 31 रनों की शानदार पारी खेली थी। जब उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वह अपने बच्चे को ही गोद में उठाकर ईनाम लेने आ गए।
(photo source- Instagram)

67

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस जिन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेली और टीम के लिए 86 रन बनाए। उनकी वाइफ इमारी भी मैदान पर उन्हें सपोर्ट करने पहुंची और उनके बच्चे भी उन्हें चीयर करते नजर आए।
(photo source- Instagram)

77

बच्चों के अलावा अगर बात की जाए दीपक चाहर की मंगेतर की, तो अपने होने वाले पति को जीतता देख वह भी मैदान पर पहुंच गई और दीपक के पास जाकर उन्हें जोर से गले लगाया। साथ ही ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाई।
(photo source- Instagram)

ये भी पढ़ें- 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos