स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL Mini Auction 2021) के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की बोली लगी। वैसे तो आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को महज 20 लाख रुपये में ही खरीदा गया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अलावा किसी और फ्रेंजाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। हालांकि बड़ी बात ये है कि कई सालों की मेहनत के बाद उन्हें आईपीएल में जगह मिली है। इसके पीछे की वजह उनकी हाल की परफॉर्मेंस भी मानी जा रही है।