IPL 2021: 10 तस्वीरों में देखें CSK vs KKR महामुकाबले का रोमांच, इस तरह जश्न मनाते नजर आए धोनी के धुरंधर

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2021 (ipl 2021) की चैंपियन बन गई है। इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने बड़े ही रोमांचक ढंग से कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराया और चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में कई सारे ऐसे मोमेंट्स आए, जिसने फैंस को दांतों तले उंगलियां चबाने को मजबूर कर दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले की रोमांचक तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 7:27 PM IST
110
IPL 2021: 10 तस्वीरों में देखें CSK vs KKR महामुकाबले का रोमांच, इस तरह जश्न मनाते नजर आए धोनी के धुरंधर

हर अखबार और जगह यह फोटो जरूर शेयर की जाएगी। जब एमएस धोनी की पूरी टीम आईपीएल 2021 की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती नजर आ रही है।
(photo source- iplt20.com)

210

अब इस फोटो में ही देखिए किस तरह एमएस धोनी (MS Dhoni) बीसीसीआई के चीफ सौरव गांगुल और जय शाह से 20 करोड़ का चेक और आईपीएल 2021 की ट्रॉफी लेते नजर आ रहे हैं।
(photo source- iplt20.com)

310

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने पहले 8 ओवर्स में 61 रन जोड़े। ऋतुराज ने 27 बॉलों पर 32 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 15 बॉल पर 31 रन बनाए।
(photo source- iplt20.com)

410

तीसरे विकेट की साझेदारी में डुप्लेसिस और मोइन खान ने जोरदार पारी खेली। मोइन 37 रन बनाकर नाबाद रहें। जबकि डुप्लेसिस 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए। फाफ डुप्लेसिस के 59 गेंद पर 86 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया।
(photo source- iplt20.com)

510

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। पहले विकेट की साझेदारी में इस जोड़ी ने 91 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कोलकाता की टीम दबाव में आ गई। अय्यर के बाद नितीश राणा (0) का विकेट गिरते ही, विकेट्स की झड़ी लग गई और टीम पूरी तरह से बिखर गई। इसके साथ ही सीएसके ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया।
(photo source- iplt20.com)

610

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बीवी साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते हुए।
(photo source- iplt20.com)

710

केकेआर के बल्लेबाजों की पारी धराशाई होती देख कुछ ऐसा रिएक्शन था कोलकाता के खिलाड़ियों की वाइफ का। इस तस्वीर में नितीश राणा की वाइफ साची मरवाह फोन में देखती नजर आ रही है तो आंद्रे रसेल की वाइफ वियर्डस रिएक्शन दे रही है।
(photo source- iplt20.com)

810

अपने बच्चों को मैदान पर लेकर आई सीएसके के खिलाड़ियों की वाइफ..  फाफ डु प्लेसिस जिन्होंने इस मैच में 86 रन बनाए उनकी वाइफ इमारी अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। वहीं, सुरेश रैना की वाइफ की अपनी बेटे रियो को गोद में ली हुई है।
(photo source- iplt20.com)

910

मैच के दौरान आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी रहे श्रीसंत भी नजर आए और इस दौरान वह वीआईपी बॉक्स में बैठकर कुछ लोगों के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं।
(photo source- iplt20.com)

1010

रविंद्र जडेजा जिसने जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की, उनकी वाइफ रीवा सोलंकी और ने निध्याना मैच के दौरान कुछ इस तरह नजर दिखाई दी। 
(photo source- iplt20.com)

ये भी पढे़ं- IPL-2021 Final: चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन, कोलकाता को 27 रनों से हराया

IPL 2021: किसी ने मारा 108 मीटर का छक्का, तो कोई बना सफल गेंदबाज, ये है इस साल के सबसे बेस्ट खिलाड़ी

CSK vs KKR में युवा खिलाड़ियों का कमाल, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos