IPL 2021: बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ियों पर भारी पड़े ये यंगस्टर्स, इस लिस्ट में शामिल में तीन भारतीय प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क.  फटाफट क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL का दूसरा फेज दुबई में खेला जा रहा है। दूसरे फेज में ज्यादातर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। अगर बात शतकों की करें तो अभी तक इस सीजन में केवल चार शतक ही लगे हैं। इस लीग में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। जो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन शतक के मामलों में कई दिग्गज खिलाड़ियों से आगे यंगस्टर्स हैं। अभी तक जो चार शतक लगे हैं उनमें से तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं जबकि केवल एक शतक विदेशी खिलाड़ी के नाम है। आइए जानते हैं IPL के इस सीजन में अभी तक किन-किन खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2021 7:38 AM IST
14
IPL 2021: बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ियों पर भारी पड़े ये यंगस्टर्स, इस लिस्ट में शामिल में तीन भारतीय प्लेयर

 
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन भी इस सीजन में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान सैममस ने 7 छक्के औऱ 12 चौके लगाए थे। 

 

फोटो- BCCI

24


जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी जोस बटलर इस सीजन में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने सनराइज हैदराबाद के खिलाफ 56 गेदों में 124 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान बटलर ने 8 सिक्स और 11 चौके लगाए थे। जोस बटलर द्वारा बनाए गए 124 रन इस सीजन में अभी तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। 

34

देवदत्त पडिक्कल
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी  देवदत्त पडिक्कल इस सीजन में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 51 गेदों में 101 रनों की पारी खेली थी। इश दौरा उन्होंने 6 सिक्स और 11 चौके लगाए थे। ये इस सीजन का सबसे तेज शतक है। 

44

ऋतुराज गायकवाड़
कोरोना के कारण IPL  2021 के पहले फेज को स्थगित कर दिया गया था। दूसरा फेज दुबई में खेला जा रहा है। दूसरे फेज में अभी तक केवल ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया है।  ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 60 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी। 

इसे भी पढे़ं- इस क्रिकेटर ने बेटी के बर्थ डे पर लिखा क्यूट मैसेज, जन्म के समय अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे सीरीज

इसे भी पढे़ं-  ऑफ दी फील्ड फोटो: पति को चीयर करती दिखीं इन प्लेयर की पत्नियां, तो मैदान के बाहर बैठा रहा ये दिग्गज क्रिकेटर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos