संजना गणेशन
वैसे तो ये संजना के लिए ये पहला आईपीएल सीजन नहीं है, इससे पहले वह कई सालों तक इसका हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन मिसेज बुमराह के रूप में वह पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी। वह किस तरह मैदान का बाहर नजर आती हैं, ये देखने वाली बात होगी। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ 15 मार्च 2021 को गोवा में शादी की है। शादी के बाद बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 9 अप्रैल को पहला मैच खेलेंगे। अब देखना होगा कि वह मुंबई को सपोर्ट करती है या फिर केकेआर को? दरअसल, वह लंबे समय से आईपीएल को कवर कर रही हैं और फेमस शो 'केकेआर डायरीज़' की एंकरिंग भी करती हैं।