बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब जब आईपीएल के शुरू होने में सिर्फ महीने भर का समय बाकी रह गया है, उस स्थिति में संक्रमण बढ़ने से अब कुछ फैसले लेने जरुरी है। पहले मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम में बायो बबल बना कर आईपीएल करवाने का विचार था।