IPL 2021 पर छाया खतरे का बादल, खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद अब रद्द हो सकता है टूर्नामेंट!

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट की दुनिया में लोगों का मनोरंजन करने के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का काफी बड़ा योगदान है। कोरोना की वजह से 2020 में कैंसिल होते-होते आईपीएल को आखिरकार दुबई में आयोजित किया गया था। लेकिन इस साल आईपीएल को भारत में ही आयोजित किया जाना है। कुछ समय पहले ही इसे लेकर खिलाड़ियों की बोली भी लगाई गई। सब ठीक चल रहा था लेकिन अचानक ही भारत में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। इसके बाद अब इस टूर्नामेंट पर खतरे के बादल नजर आने लगे हैं। कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल के कैंसिल होने की बात सामने आने लगी है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2021 5:28 AM IST
17
IPL 2021 पर छाया खतरे का बादल, खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद अब रद्द हो सकता है टूर्नामेंट!

देशभर में अचानक ही कोरोना के मामले में बढ़त देखने को मिलने लगी है। इससे आईपीएल के आयोजन पर संकट के बादल नजर आने लगे हैं। अगर संक्रमण के मामले इसी तरह तेजी से बढ़ते जाएंगे, तो टूर्नामेंट के कैंसल होने के भी चांसेस है।  
 

27

पिछले साल कोरोना की वजह आईपीएल का आयोजन दुबई में किया गया था। लेकिन इस साल बीसीसीआई ने इसे महाराष्ट्र के स्टेडियम्स में आयोजित करने का प्लान बनाया था। लेकिन अचनाक ही इस राज्य में कोविड के मामलों में तेजी आ गई।  
 

37

2021 में आईपीएल का आयोजन अप्रैल-मई के महीने में किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने महाराष्ट्र के चार से पांच स्टेडियम्स को चिन्हित किया था जहां मैच खेले जाने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब इस पर दुबारा विचार किया जा रहा है।  

47

बीसीसीआई की तरफ से बयान जारी किया गया है कि अब महारष्ट्र में बढ़ते मामलों की वजह से कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के कैंसल होने की बात भी कही जाने लगी। हालांकि, आयोजक जगह में बदलाव कर आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं। 

57

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब जब आईपीएल के शुरू होने में सिर्फ महीने भर का समय बाकी रह गया है, उस स्थिति में संक्रमण बढ़ने से अब कुछ फैसले लेने जरुरी है। पहले मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम में बायो बबल बना कर आईपीएल करवाने का विचार था।  

67

बता दें कि 2021 के आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद में होना है। साथ ही प्लेऑफ भी वहीँ होने के आसार हैं। इस बीच टूर्नामेंट कैंसल करने की जगह राष्ट्र भी बदला जा सकता है। इस दौड़ में हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता सबसे आगे हैं।  

77

अगर आईपीएल अब कैंसल हुआ, तो बीसीसीआई को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। पिछले साल ही 6 महीने की देरी की वजह से उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा था। भारत की जगह इसका आयोजन यूएई में किया गया था।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos