स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट की दुनिया में लोगों का मनोरंजन करने के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का काफी बड़ा योगदान है। कोरोना की वजह से 2020 में कैंसिल होते-होते आईपीएल को आखिरकार दुबई में आयोजित किया गया था। लेकिन इस साल आईपीएल को भारत में ही आयोजित किया जाना है। कुछ समय पहले ही इसे लेकर खिलाड़ियों की बोली भी लगाई गई। सब ठीक चल रहा था लेकिन अचानक ही भारत में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। इसके बाद अब इस टूर्नामेंट पर खतरे के बादल नजर आने लगे हैं। कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल के कैंसिल होने की बात सामने आने लगी है।