शादी के बाद पहली बार जसप्रीत की पत्नी होस्ट कर रही IPL, ब्लू ड्रेस में दिखीं तो एक बोला- True Love

Published : Apr 10, 2021, 01:52 PM ISTUpdated : Apr 10, 2021, 04:57 PM IST

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में केवल प्लेयर्स ही नहीं बल्कि इसकी फीमेल एंकर्स की भी खूब चर्चा होती है। वहीं, ये सीजन एंकर संजना गणेशन के लिए खास माना जा रहा है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह के साथ शादी के बाद संजना का ये पहला आईपीएल है, जब वो इसे होस्ट करते हुए नजर आ रही हैं। एंकर ने आईपीएल के पहले दिन ही फैंस का खूब ध्यान आकर्षित किया और जमकर वाह-वाही लूटी।

PREV
16
शादी के बाद पहली बार जसप्रीत की पत्नी होस्ट कर रही IPL, ब्लू ड्रेस में दिखीं तो एक बोला- True Love

इस दौरान संजना का फैशन सेंस चर्चा में रहा है। ओपनिंग मैच की एंकरिंग करते हुए गणेशन ने नेवी ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी, जिसकी तुलना मुंबई इंडियंस की ड्रेस से की जा रही है।


 

26

अपनी ड्रेस को कंपलीट करने के लिए संजना ने एक हाथ में ब्रेसलेट और दूसरे में घड़ी पहन रखी थी। वहीं, अगर उनके हेयर स्टाइल की बात की जाए तो वो काफी सिंपल ही था। उन्होंने उसे खुला छोड़ रखा था। 

 

36

बता दें कि क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  एंकर संजना के पति हैं और वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ खेल रहे हैं। इस टीम की जर्सी का रंग भी नीला है, जिससे गणेशन की ड्रेस की तुलना की जा रही है। 
 

46

संजना की ब्लू ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने इस ड्रेस को पति की टीम को सपोर्ट करने के लिए पहनी है। एक फैन ने कहा कि 'संजना ने इस रंग की ड्रेस बुमराह और मुंबई को सपोर्ट करने के लिए पहनी है।' इतना ही नहीं उसने एक मीम शेयर करते हुए उनके ड्रेसिंग सेंस 'True Love' बताया।

56

बता दें कि मुंबई और आरसीबी (MI vs RCB) के ओपनिंग मैच में संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एंकरिंग की। 

66

दोनों भाषाओं में संजना को एंकरिंग करने के लिए एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो दौड़ना पड़ रहा था। इसे लेकर उन्होंने एक मीम वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बताना चाह रही हैं कि स्टूडियो बदलने के लिए उन्हें कैसे दौड़ लगाना पड़ता है।

Recommended Stories