दो बार जीत चुकी है खिताब
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है। 2014, 2012 में कोलकाता की टीम चैम्पियन बनी थी। कोलकाता की टीम जब भी फाइनल में पहुंची है, वह खिताब जीती है। आीपीएल 2012 के फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट हराया था जबकि 2014 के फाइनल में उसने पंजाब की टीम को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
फोटो- BCCI