- Home
- Sports
- Cricket
- IPL-2021: इन पांच खिलाड़ियों में जड़े सबसे ज्यादा चौके और सिक्स, लिस्ट में 3 इंडियन प्लेयर्स
IPL-2021: इन पांच खिलाड़ियों में जड़े सबसे ज्यादा चौके और सिक्स, लिस्ट में 3 इंडियन प्लेयर्स
- FB
- TW
- Linkdin
केएल राहुल (KL Rahul)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल ने 48 चौके और 30 सिक्स लगाए। इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में वो पहले स्थान पर हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई की तरफ से गायकवाड़ ने शानदार खेल दिखाया। 15 मैचों में उन्होंने 603 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 61 चौके लगाए और 22 सिक्स लगाए। चेन्नई की टीम को अभी फाइनल मुकाबला भी खेलना है।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए ये सीजन शानदार रहा। उन्होंने कई मौके में शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई लेकिन उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। मैक्सवेल ने इस दौरान 15 मैचों में 513 रन बनाए और 48 चौके लगाए औऱ 21 सिक्स जड़े।
फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis)
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी ने शानदार खेल दिखाया। इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 53 चौके लगाए और 20 सिक्स जड़े। इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में 547 रनों की पारी खेली।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
केएल राहुल के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में दिखाई दिए लेकिन उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। अग्रवाल ने 12 मैचों में 441 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 42 चौके और 18 सिक्स लगाए।
इसे भी पढ़ें- करोड़पति बाप की बेटी पर आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत
IPL 2021: मैच जीता पर KKR के इस खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
दिग्गज रहे फेल, इन 5 युवा खिलाड़ियों ने दिलाई KKR को जीत, 1 की भारतीय टीम में एंट्री पक्की