करोड़पति बाप की बेटी पर आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत
- FB
- TW
- Linkdin
गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में हुआ था। गंभीर ने 10 साल की उम्र में दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री अकादमी और राजू टंडन के संजय भारद्वाज के अंडर क्रिकेट खेलना शुरू किया। 22 साल की उम्र में 2003 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।
(Photo Source- Instagram)
उन्होंने भारत के लिए 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 में 932 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने छह वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी है, जिसमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली थी।
(Photo Source- Instagram)
गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद उसी साल 28 अक्टूबर दिल्ली की रहने वाली नताशा जैन के साथ शादी की। उनकी वाइफ बेहद ही खूबसूरत है और एक बहुत बड़े बिजनेसमैन परिवार से आती हैं।
(Photo Source- Instagram)
नताशा और गंभीर के पिता दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। गंभीर के पिता दीपक गंभीर एक कपड़ा व्यवसायी हैं। लगभग 30-35 साल से दोनों का परिवार एक-दूसरे को जानता हैं और नताशा का अक्सर गौतम के घर आना जाना होता था।
(Photo Source- Instagram)
नताशा और गंभीर भी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों के एक-दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगता था और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, जिसमें परिवार वाले भी राजी हो गए। दोनों ने गुरुग्राम में कम लोगों की मौजूदगी में शादी की।
(Photo Source- Instagram)
नताशा जैन को क्रिकेट में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है। वह कम ही आईपीएल के दौरान गंभीर को सपोर्ट करने आती थी। नताशा मीडिया से भी दूर रहती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें बताती हैं कि वे काफी खूबसूरत है।
(Photo Source- Instagram)
गौतम गंभीर और नताशा जैन की 2 बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी अजीन जिसका जन्म मई 2014 में हुआ जबकि छोटी बेटी अनाइज़ा का जन्म जून 2017 में हुआ था। वे अक्सर अपने पापा-मम्मी के साथ नजर आती हैं।
(Photo Source- Instagram)
गंभीर 2019 से बीजेपी की ओर से लोकसभा के सदस्य हैं। हालांकि, इस समय वह यूएई में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा है। बता दें कि उन्होंने 2 बार (2012 और 2014) केकेआर को आईपीएल का खिताब भी जितवाया था। उनके नाम आईपीएल में 154 मैचों में 4217 रन हैं।
(Photo Source- Instagram)
ये भी पढे़ं- दिग्गज रहे फेल, इन 5 युवा खिलाड़ियों ने दिलाई KKR को जीत, 1 की भारतीय टीम में एंट्री पक्की