IPL 2021: किसी ने मारा 108 मीटर का छक्का, तो कोई बना सफल गेंदबाज, ये है इस साल के सबसे बेस्ट खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने जीत लिया है। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया। धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है। आईपीएल में जीत के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी खिलाड़ियों में रहती है। आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन कौन सा खिलाड़ी पर्पल और ऑरेंज कैप का हकदार रहा है और किसने सबसे ज्यादा चौके-छक्कों की बरसात की...

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 6:37 PM IST
19
IPL 2021: किसी ने मारा 108 मीटर का छक्का, तो कोई बना सफल गेंदबाज, ये है इस साल के सबसे बेस्ट खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस साल ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 16 मैचों में 635 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन नाबाद रहा है। उन्होंने 4 बार 50 और एक बार 100 का आंकड़ा पार किया है। 

29

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज आरसीबी के हर्षल पटेल है, जिन्होंने इस 15 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस मामले में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के बराबर आ गए हैं। उन्होंने भी आईपीएल के सीजन में 32 विकेट अपने नाम किए थे।

39

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस है। उन्होंने 16 पारियों में 633 रन अपने नाम किए वह सिर्फ 2 रन से ऑरेंज कैप पाने से चूक गए। हालांकि, उनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक है उन्होंने इस सीजन 6 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है।

49

आईपीएल 2021 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 अक्टूबर को महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

59

आईपीएल 2021 में चार अर्धशतक लगे हैं। जिसमें पहला नाम ऋतुराज गायकवाड का है जिन्होंने 101 रन नाबाद बनाए। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली फिर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल ने 101 रन नाबाद बनाएं और इस लिस्ट में आखरी नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर हैं उन्होंने 124 रनों की पारी खेली।

69

आईपीएल 2021 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर हैं जिन्होंने एक मैच के दौरान 124 रन अपने नाम किए थे।

79

आईपीएल में हर साल छक्कों की बरसात होती है और स्टेडियम में लंबे लंबे छक्के लगाए जाते हैं। इस बार सबसे लंबा छक्का 108 मीटर का लगा जिसे चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया है।

89

सबसे ज्यादा छक्के लगाने लगाने की लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के 13 मैचों में 30 छक्के अपने नाम किए है।

99

सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 16 इनिंग्स में 64 चौके अपने नाम किए हैं। 

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR में युवा खिलाड़ियों का कमाल, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

इस तरह पापा की टीम को चीयर करती नजर आई धोनी की बेटी, मॉम साक्षी ने शेयर किया क्यूट वीडियो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos