स्टाइल में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं धोनी से लेकर रैना तक की वाइफ, देखें CSK खिलाड़ियों की खूबसूरत पार्टनर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में धमाकेदार शुरुआत की है। बैक टू बैक 2 जीत के साथ एक बार फिर सीएसके (CSK) की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर आ गई है। इससे पहले भी धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और इस बार भी इस टाइटल को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। सीएसके के खिलाड़ी जैसे- धोनी, रवींद्र जडेजा, ब्रावो, रैना समेत कई खिलाड़ी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, तो वहीं उनकी पत्नियां भी हमेशा लाइमलाइट में रहती है और एक दूसरे को स्टाइल के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं। आइए आज आपको मिलवाते हैं सीएसके के खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियों से...

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 6:41 AM IST
110
स्टाइल में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं धोनी से लेकर रैना तक की वाइफ, देखें CSK खिलाड़ियों की खूबसूरत पार्टनर्स

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। साक्षी और धोनी ने 4 जुलाई, 2010 को शादी की। 2015 में, वह जीवा नाम की एक बच्ची के माता-पिता बनें। धोनी के साथ ही उनकी बेटी और बीवी भी हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।

210

सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना भी बेहद खूबसूरत हैं। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी है और एक एनजीओ भी चलाती हैं। रैना और प्रियंका की शादी 14 अप्रैल 2015 को हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम ग्रेसिया और रियो है।

310

सीएसके के सबसे मस्तमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ब्रावो ने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन उनके कई सारे अफेयर्स रहे है और वह 2 बच्चों के पिता भी हैं। उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड का नाम जोसना खिता गोंजाल्वेस है। ब्रावो उनके साथ कई सालों से रिलेशन में हैं और दोनों का एक लड़का भी है।

410

सीएसके के सबसे क्यूट प्लेयर्स में से एक सैम कुर्रन भी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। सैम ने कभी अपनी लव लाइफ को छिपाकर भी नहीं रखा है और हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड साबेला साइमंड्स विलमोट के साथ अपनी फोटोज शेयर की है। वह आईपीएल के दौरान सैम के साथ भारत भी आ चुकी हैं।

510

दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में शुमार रवींद्र जडेजा ने रीवा सोलंकी से शादी की है, वह बीजेपी की नेता हैं। दोनों एक दोस्त की पार्टी में मिले और कुछ दिनों बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। 17 अप्रैल 2016 में दोनों ने शादी की और शादी के 1 साल बाद उनको एक बेटी निध्याना हुई।

610

सीएसके के सबसे सज्जन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 13 फरवरी 2013 को अपनी दोस्त पूजा पाबरी से शादी की और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम अदिति है। 

710

सीएसके के सलामी बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और इमारी विसेर ने 2013 में शादी की। दोनों को 2017 में एक बच्ची का आशीर्वाद मिला था। पिछले साल अगस्त में वह दूसरी बार पिता बनें। वह अक्सर अपनी बीवी-बच्चों के साथ फोटोज शेयर करते हैं।

810

चेन्नई सुपरकिंग्स के एक और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी इन दिनों अपने लेडी लव को लेकर चर्चा में है। इस खिलाड़ी का नाम मराठी एक्ट्रेस सायली संजीव के साथ जोड़ा जा रहा है। सायली ने मॉडलिंग में कदम रखने के बाद कई फिल्मों में काम किया जिसमें राजु पार्सेकर की मूवी 'पुलिस लाइंस-एक पूर्ण सत्य' शामिल थी।

910

अंबाती रायुडू ने 2009 में अपने कॉलेज के प्यार चेन्नुपल्ली विद्या से शादी कर की। विद्या मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन उन्हें अक्सर सीएसके मैच देखते हुए देखा जाता है। वे बहुत ही खूबसूरत हैं।

1010

टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। वह बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन जया भारद्वाज को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है, कि वह आईपीएल के बाद उनसे शादी भी करने वाले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos