स्पोर्ट्स डेस्क : IPL2021 का इंताजर बस खत्म होने वाला है। 9 अप्रैल से भारत में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए खिलाड़ी जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं। 9 अप्रैल से 30 मई तक देश के 6 सबसे बड़े स्टेडियमों में कुल 50 मैच खेले जाएंगे। कोरोना के चलते फिलहाल दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी। लेकिन अपनी फेवरेट टीम को खेलता देखने के लिए सभी फैंस काफी एक्साइटेड है। बता दें कि इस बार कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच नहीं खेलेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं, किन मैदानों पर कौन से मैच होंगे और इन 6 मैदानों की खासियत के बारे में...