विराट कोहली
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर किंग कोहली है। जिन्हें इंस्टाग्राम पर कुल 190 मिलियन (190,000,000) लोग फॉलो करते हैं। उनकी हर एक पोस्ट का उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपए तक दिया जाता है। इतना ही नहीं विराट इंस्टा के जरिए अपने फैंस के साथ भी अक्सर एंटरेक्ट करते रहते हैं।