क्रिस गेल
इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल है। जिन्होंने अब तक कुल 463 t20 इंटरनेशनल मैच में 14562 रन बनाए हैं। टी-20 में 10 हजार का आंकड़ा पूरा करना वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे तेज 285 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था।