अमित शाह से लेकर अक्षय कुमार तक IPL 2022 के फाइनल में पहुंचे ये VVIP गेस्ट, देखें तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी (narendra modi stadium) में हो रहा है। इस मैच में सवा लाख जनता के साथ ही कुछ वीआईपी गेस्ट भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं। आइए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि किस तरह से भारत के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार तक अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 10:08 PM
16
अमित शाह से लेकर अक्षय कुमार तक IPL 2022 के फाइनल में पहुंचे ये VVIP गेस्ट, देखें तस्वीरें

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में कई सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचे। इसमें गुजरात से ताल्लुक रखने वाले और भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे। इस दौरान जब कैमरा उनकी तरफ पहुंचा तो उन्होंने विक्ट्री का साइन दिखाकर इशारा किया।

26

अमित शाह के अलावा इस मैच में बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की। जिसमें खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे हुए नजर आए। उन्होंने लाल- नीली चैक्स वाली शॉर्ट्स पहन रखी है।

36

इतना ही नहीं है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी आईपीएल के मंच पर नजर आए। लेकिन वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए सुरेश रैना, हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा जैसे कमेंटेटर्स के साथ कमेंट्री करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी लॉन्च किया।

46

वहीं, बॉलीवुड के बाजीराव यानी कि रणवीर सिंह भी इस मैच में छाए रहे। आईपीएल की पोस्ट सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद वह स्टैंड्स में बैठे हुए गुजरात और राजस्थान की टीम को सपोर्ट करते हुए दिखें।

56

रणवीर सिंह के अलावा आईपीएल की पोस्ट सेरेमनी में मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस दिया। जिसमें उनके साथ मोहित चौहान, नीति मोहन, ब्लेज़, शिवमणि, साशा त्रिपाठी और श्वेता मोहन भी शामिल रहे।

66

बात दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। कोरोनावायरस के चलते लगभग 2 साल बाद आईपीएल का फाइनल मुकाबला भारत में खेला जा रहा है। ऐसे में पूरा का पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos