स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच 29 मई 2022, रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में रोमांच के साथ भी ग्लैमर भी भरपूर मात्रा में देखा जाएगा, क्योंकि एक तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa stankovic) है, तो दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (dhanashree Verma) जो अपनी अदाओं से पूरे आईपीएल के सीजन में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आई हैं। आज हम आपको दिखाते हैं धनश्री और नताशा का आईपीएल 2022 के दौरान की 8 तस्वीरें....
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक लगभग हर मैच में अपने पति और उनकी टीम को गुजरात टाइंटस को सपोर्ट करने मैदान पर आती है। इस दौरान कई बार उनकी खूबसूरत अदाओं ने मैच में चार चांद लगाए।
210
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी लगभग हर मैच में अपने पति को चीयर करने के लिए स्टेडियम में आई। इस दौरान वह हर मैच में अलग-अलग तरह के गुलाबी रंग के कपड़े पहने दिखीं।
310
आईपीएल के दौरान स्टैंड्स में बैठे हुए अपने पतियों को चीयर करने के अलावा यह दोनों ही सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती है।
410
नताशा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम पर कुल 3.4 मिलियन फॉलोअर्स है, जबकि धनश्री वर्मा के 5 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर मौजूद है। दोनों ही अपने फैंस के लिए आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती है।
510
नताशा स्टेनकोविक और धनश्री वर्मा के प्रोफेशन की बात की जाए तो नताशा ने 2014 में बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने हॉलीडे में अक्षय कुमार के साथ एक छोटा रोल, सत्याग्रह में एक डांस और कई फिल्मों में अभिनय किया।
610
वहीं, धनश्री वर्मा एक डेंटिस्ट होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं।
710
बता दें कि हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक 1 जनवरी 2020 को दुबई में सगाई की थी। इसके बाद दोनों की शादी मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी और उसी साल जुलाई में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।
810
दूसरी ओर युजवेंद्र चहल ने भी अगस्त 2020 में मशहूर डांसर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से सगाई की थी। इसके बाद 22 दिसंबर 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी को 1 साल से ज्यादा समय हो गया।
910
आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में यह दोनों खूबसूरत बालाएं किस तरह से अपने पतियों को मैच में सपोर्ट करने आती है और मैदान के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाती है, ये देखने लायक होगा।
1010
बता दें कि आईपीएल 2022 का खिताब जितने के लिए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम कल रात 8 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।