IPL 2022 award list: दिनेश को मिली कार, उमरान बने इमर्जिंग प्लेयर, देखें किसपर हुई कितनी पैसों की बारिश
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में गुजारत टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बता दें कि गुजरात
Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 4:54 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 05:43 PM IST
गुजरात टाइटंस
अपने डेब्यू सीजन में इतिहास रचने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने पर 20 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन उपविजेता रही और उसे 12.50 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स
आईपीएल 2022 की सेकेंड और थर्ड रनर अप टीम रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स पर भी खूब पैसों की बारिश हुई। जहां आरसीबी को 7 करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार राशि दी गई, तो वहीं एलएसजी को 6.5 करोड़ पर मिले।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को इस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है। इसके चलते उन्हें 10 लाख रुपए की इनामी राशि मिली। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन, चौके, छक्के और पावरप्ले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स लेने के लिए भी उन्हें 10-10 लाख रुपए हर अवार्ड के लिए मिले।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
ऑरेंज कैप
राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ खिलाड़ी और इस सीजन 4 शतक लगाकर 863 रन बनाने वाले जोस बटलर को ऑरेंज कैप के लिए भी 10 लाख रुपए दिए गए।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के एक और खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा 27 विकेट चटकाने पर 10 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई और वह पर्पल कैप होल्डर भी बनें।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
उमरान मलिक
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया है और 10 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को खासा इंप्रेस किया। जिसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में जगह भी मिली है। इसके साथ ही दिनेश को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के खिताब से नवाजा गया है और उन्हें चमचमाती टाटा पंच कार मिली है।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)