हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं और उनकी टीम ने अभी तक अपने दोनों मैचों में कमाल करके दिखाया है। वहीं, हार्दिक पांड्या जो पिछले कुछ समय से अपनी बॉलिंग स्किल्स को लेकर ट्रोल किए जा रहे थे, उन्होंने बतौर गेंदबाज इन दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 मैचों में 64 रन बनाए। साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया।