IPL 2022 में अपनी 2 जीतों को इस तरह सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या, वाइफ और बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बतौर कप्तान अपना डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या (hardik pandya) इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनकी टीम अब तक आईपीएल में दो मैच खेल चुकी है और दोनों में उसे शानदार जीत मिली है। शनिवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat titans) ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी। इसके बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी फैमिली के साथ अपनी जीत को सेलीब्रेट करते नजर आए। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) और बेटे अगस्त्य पांड्या (agastya pandya) के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की और दोनों के लिए स्पेशल मैसेज ही लिखा। आइए आपको दिखाते हैं पांड्या फैमिली की यह तस्वीर और हार्दिक का स्पेशल मैसेज...
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2022 3:12 AM IST
18
IPL 2022 में अपनी 2 जीतों को इस तरह सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या, वाइफ और बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो

आईपीएल के बीच खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का भी मौका मिल रहा है। इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या रविवार को अपनी फैमिली के साथ अपनी दूसरी जीत शेयर करते नजर आए।

28

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, 'जीत या हार, वह हमेशा मेरे साथ हैं। मेरे सपोर्ट सिस्टम...' इसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी सेंड की।

38

इन तस्वीरों में हार्दिक अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अब इस फोटो में ही देख लीजिए कि उनका बेटा अगस्त्य किस तरह से अपने पापा संग मस्ती करता नजर आ रहा है और पापा पांड्या भी उसे बेहद प्यार से निहार रहे हैं।

48

सोशल मीडिया पर पांड्या फैमिली की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 16 घंटे के अंदर 1.71  करोड़ से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने भी इस पर रेड हार्ट इमोजी सेंड की।
 

58

बता दें कि इस समय गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई में उनके कैंप में मौजूद है। इस बीच हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने होटल रूम से अपनी एक ग्लैमर्स फोटो भी पोस्ट की। इस मिरर सेल्फी में ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहने नताशा बेहद ही स्टाइलिश लग रही है।

68

इसके साथ ही नताशा ने अपने बेटे का एक क्यूट सा वीडियो भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। जिसमें वह सुबह-सुबह अपनी मम्मी के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है। इससे पहले दोनों मां-बेटे पूल में चिल करते भी नजर आ चुके हैं।

78

हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं और उनकी टीम ने अभी तक अपने दोनों मैचों में कमाल करके दिखाया है। वहीं, हार्दिक पांड्या जो पिछले कुछ समय से अपनी बॉलिंग स्किल्स को लेकर ट्रोल किए जा रहे थे, उन्होंने बतौर गेंदबाज इन दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 मैचों में 64 रन बनाए। साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया।

88

गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ होगा। पंजाब किंग्स की टीम अब तक इस लीग में 3 मैच खेल चुकी है। जिसमें उसे दो में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा। वहीं GT अभी तक अपने दोनों मैच जीती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs PBKS: चेन्नई के खिलाफ जमकर दहाड़ा पंजाब किंग्स का 'शेर' लियाम लिविंग्स्टन

ICC Women's Cricket World Cup 2022: एलिसा हीली की एक पारी ने बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, पति भी AUS टीम में

IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos