स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के साथ ही अपनी बल्लेबाजी से भी आग लगा दी है। बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ इस खिलाड़ी ने मात्र 14 गेंदों में अपना पचासा ठोक मारा। जिसके चलते हैं केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। उनकी शानदार पारी के बाद हर जगह कमिंस की तारीफ की जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, पैट कमिंस की लव स्टोरी, जिन्होंने कट्टर दुश्मन देश की लड़की से प्यार किया और बिना शादी के ही पिता बन गए...
कहते हैं ना कि प्यार में जात-पात और धर्म यहां तक की सरहदें भी मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही इश्क ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज पैट कमिंस ने किया और उस लड़की को दिल दे दिया जो ऑस्ट्रेलिया की कट्टर दुश्मन इंग्लैंड से ताल्लुक रखती हैं।
28
जी हां, पैटकमिंस की गर्लफ्रेंड बैकी बोस्टन (Becky Boston) इंग्लैंड के यॉर्कशर से आती हैं। बता दें कि क्रिकेट के चलते दोनों देशों में कट्टर दुश्मनी है और दोनों एक-दूसरे के पक्के कॉम्पिटिटर है। जैसे- भारत-पाकिस्तान।
38
दोनों की पहली मुलाकात 2014 में हुई थी। पहली मुलाकात में ही कमिंस उन्हें अपना दिल दे बैठे थे और धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात बढ़ती गई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
48
बैकी और कमिंस में सिर्फ सरहदों का फासला नहीं बल्कि उम्र का भी बड़ा फैसला है। जी हां, कमिंस की गर्लफ्रेंड उनसे 3 साल बड़ी है। एक तरफ जहां पैट कमिंस का जन्म 8 मई 1993 को हुआ था, तो उनकी मंगेतर 17 नवंबर 1990 को पैदा हुई थी।
58
मशहूर गाना है 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' ये गाना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठता है, क्योंकि उन्होंने भी प्यार करने से पहले ना उम्र देखी ना सरहदें देखी और 6 साल तक इस लड़की को डेट किया।
कमिंस ने फरवरी 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। उनका प्रपोजल देख कर बैकी भी हैरान रह गई। दरअसल, उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि कमिंस उन्हें एक पिकनिक स्पॉट पर लेकर गए और शैंपेन की बोतल निकाल कर घुटनों पर बैठकर बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल में उन्हें प्रपोज किया।
78
कोरोनावायरस के चलते दोनों की शादी नहीं हो पाई और इससे पहले ही कमिंस को पिता बनने की खुशी मिल गई। उनकी गर्लफ्रेंड ने 8 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम एल्बी बोस्टन कमिंस (Albie Boston Cummins) है।
88
पैट कमिंस के खेल की बात की जाए तो इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में केकेआर की तरफ से खेल रहे है और अपनी बॉल के साथ बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। बुधवार को अपने पहले मैच में ही उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाकर मात्र 14 बॉलों में ही फिफ्टी लगा दी और नाबाद 56 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।