इतनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं LSG के कप्तान केएल राहुल, फोटो में देखें उनका आलीशान बंगला से लेकर कार कलेक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार सीरीज खेल रही लखनऊ सुपरजाइंट्स (lucknow supergiants) शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। भले ही पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बैक टू बैक तीन मैच जीतकर उसने दिखा दिया कि कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और यह टीम जीत के लक्ष्य से ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में आई है। केएल राहुल जो कभी पंजाब किंग्स के कप्तान हुआ करते थे और अपनी टीम को सीरीज नहीं जिता पाए, अब पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह LSG को ही खिताब दिलाएं। सिर्फ लंबे-लंबे शॉट लगाने में ही नहीं बल्कि अपनी लाइफ के लिए भी राहुल चर्चा में रहते हैं। आइए आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं केएल राहुल की लग्जरियस लाइफस्टाइल (KL Rahul's lifestyle)...
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 2:11 AM IST
110
इतनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं LSG के कप्तान केएल राहुल, फोटो में देखें उनका आलीशान बंगला से लेकर कार कलेक्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के अपने चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने भी बेहतरीन कप्तानी निभाई और 24 रन बनाएं।

210

18 अप्रैल 1992 को मैंगलोर में जन्मे केएल राहुल अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहे उनकी लैविश लाइफ हो या उनके अफेयर्स की चर्चा, ये खिलाड़ी मीडिया हैडलाइन्स में छाया रहता है।

310

केएल राहुल ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। फिर 2 साल के इंतजार के बाद उन्हें इंटरनेशनल वनडे और टी20 मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद 2019 में 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच निलंबित कर दिया था। लेकिन कुछ ही दिन बाद 24 जनवरी 2019 को बीसीसीआई ने उनका बैन खत्म कर दिया।

410

बता दें कि केएल राहुल 20 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर की सूची में भी शामिल हैं। उनकी नेटवर्थ 8.5 मिलियन डॅालर (62 करोड़) रुपए है। इस साल उन्हें आईपीएल के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 17 करोड़ रुपए में टीम का कप्तान बनाया है।

510

इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपए दिया जाता है। उनकी आय का प्रमुख सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट भी है, जिसमें वह पूमा, ड्रीम 11 और कई एड्स में नजर आते हैं।

610

केएल राहुल शांत जगह में रहना पसंद करते हैं। उनके बेंगलुरु वाले घर में भूरे, सफेद और बेज रंग का एक म्यूट रंग पैलेट दिखता है। इसके अलावा राहुल ने अपने घर की बालकनी में एक शानदार जिम भी बनाया हुआ है, जहां वे खुद को फिट रखने के लिए कई घंटे बिताते हैं। उनके पास एक बहुत ही क्यूट और महंगा डॉग भी है।

710

केएल राहुल के पास बेंगलुरु में आलीशान घर के अलावा गोवा में 7000 वर्ग फुट विला मिलाना भी है। जिसे उन्होंने अपने दोस्त बुद्धदेव मंगलदास के साथ साझेदारी में एक हॉलीडे होम के रूप में खरीदा था। 

यह भी पढ़ें: फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग

इस खिलाड़ी के लिए धोनी ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड की मस्तानी से अपना इश्क, फिर भी मिला युवी को प्यार में धोखा!

810

आलीशान घर के अलावा उन्हें कारों का भी बहुत शौक है। केएल राहुल के पास ऑडी आर 8 है। इस गाड़ी की कीमत 2.30 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू एसयूवी, मर्सिडीज सी 43 एएमजी  सेडान और  रेंज रोवर वेलार जैसी कई कारे हैं।

910

केएल राहुल के पास घड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है। उनके पास डे-डेट रोलेक्स की घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपए है। वहीं 8 लाख की पानेराई, 38 लाख रुपयों की 18के रोज स्काई-ड्वेलर रोलेक्स और ऑडेमार्स पिग्यूट रॉयल ओक जैसी कई घड़ियां उनके पास है।

1010

ये खिलाड़ी अपने लेडी लव के लिए भी जाना जाता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अकांक्षा रंजन, सोनल चौहान, निधि अग्रवाल और सोनम बाजवा जैसी हीरोइनों से भी जुड़ चुका है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

अनुष्का से ज्यादा खूबसूरत थी विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, शादी से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके है 'किंग'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos