श्रेयस ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड निकिता शिव के साथ सात फेरे लिए हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने लिखा कि '24.11.2021 साथ ही हैशटैग में 'निकी ने हां कह दिया' (#NikisaidYas) का भी इस्तेमाल किया।