जीवा से लेकर अगस्त्य तक IPL 2022 में धमाल मचाने को तैयार है ये 5 स्टार किड्स, इस खिलाड़ी की बेटी नहीं आएगी नजर

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज बस होने ही वाला है। 3 महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम में 10 टीमें आमने-सामने होंगी। इस लीग में हर दिन रोमांचक मैच के साथ ही फैंस को क्रिकेटर्स को अच्छे से जानने, उनके परिवार वालों को देखने और उनके बच्चों से मिलने का भी मौका मिलता है। आईपीएल मैच के दौरान कई खिलाड़ियों के बीवी बच्चे उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैदान में आते हैं। ऐसे में आज हम आपको मिलवाते हैं आईपीएल के स्टार किड्स (Cricketers Kids) से, जो हर सीजन अपने पापा को चीयर करते नजर आते हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 7:48 AM IST
17
जीवा से लेकर अगस्त्य तक IPL 2022 में धमाल मचाने को तैयार है ये 5 स्टार किड्स, इस खिलाड़ी की बेटी नहीं आएगी नजर

जीवा सिंह धोनी 
सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा हर सीजन में अपने पिता और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए आईपीएल में नजर आती हैं। पिछले साल भी सीएसके के फाइनल मैच जीतने के बाद वह आईपीएल की ट्रॉफी लिए नजर आई थी। इस बार भी जीवा और साक्षी धोनी और उनकी टीम को चीयर करते स्टैंड्स में देखी जा सकती हैं।

27

समायरा शर्मा 
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट मैनेजर रितिका सजदेह से शादी की थी और दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है। वह छोटी सी उम्र से ही अपने पिता को मैच में चीयर करती नजर आती हैं। आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में जब रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने सीरीज जीती थी, तो वो अपनी बेटी को लेकर मैदान पर भी बैठ गए थे।
 

37

वामिका कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही अपने बेटी को लेकर बहुत पजेसिव है और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ना करने की अपील करते हैं। लेकिन वामिका पैदा होने से पहले से अपने पिता को चीयर करने मैदान पर आती हैं। दरअसल, आईपीएल 2020 के दौरान जब अनुष्का प्रेग्नेंट थी तो पूरे सीजन वह विराट कोहली के साथ यूएई में मौजूद थे और उनके हर मैच में उन्हें सपोर्ट करने आती थी। पिछले साल भी वामिका के जन्म के बाद भी अनुष्का उसे गोद में ली हुई कई बार स्टैंड्स में नजर आई थी।

47

जोरावर सिंह 
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन इस बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनका एक 7 साल का एक बेटा जोरावर सिंह है। लेकिन बीवी से तलाक होने के बाद उनका बेटा अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। वैसे तो आयशा मुखर्जी और जोरावर अक्सर शिखर धवन को सपोर्ट करने के लिए आईपीएल में आते थे, लेकिन इस बार वो उन्हें सपोर्ट करते हो नजर नहीं आएंगे।
 

57

ग्रेसिया रैना
शिखर धवन की तरह ही सुरेश रैना के बच्चे भी इस बार उन्हें चीयर करते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि इस बार आईपीएल ऑक्शन में वह अनसोल्ड गए। ऐसे में वह सीएसके की टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि, आईपीएल में वह कॉमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

67

अगस्त्य पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक और उनका बेटा अगस्त्य भी अक्सर उन्हें मैच में सपोर्ट करते नजर आते हैं। 2 साल से वह उनके साथ आईपीएल में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार और मुंबई इंडियंस को नहीं बल्कि गुजरात टाइटन्स को चीयर करते नजर आएंगे।

77

निध्याना जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा एक बेटी है जिसका जन्म 2017 में हुआ था और उसका नाम निध्याना जडेजा है। जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी और भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में हमेशा पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्रिकेट के 'राजा' महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर ऐसा था सुभ्रांशु 'सेनापति' का रिएक्शन

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में

IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos