डेंजरस प्लेयर हैं इंग्लैंड के सैम करन
इंग्लैंड की टीम में सैम करन एक ऐसे ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन ने डेथ ओवर्स में जिस तरह की गेंदबाजी की है, वह उनकी क्लास को दर्शाता है। मौका पड़ने पर वे बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ा था लेकिन इंजरी की वजह से लौटना पड़ा। हालांकि इस बार उन पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं।