स्पोर्ट्स डेस्क : 18 फरवरी को हो रहे आईपीएल के मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2021) के दौरान 8 टीमें कुल 196.6 करोड़ रुपये खर्च कर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेंगी। 292 में से सिर्फ 61 खिलाड़ियों की जगह टीमों में खाली हैं। भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के बाद भी टीमें इन खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये खर्च करती है। सिर्फ बोली लगाकर उन्हें खरीदने से टीम का काम पूरा नहीं हो जाता, उन खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने का पूरा खर्चा फ्रेंजाइजी ही उठाती है। यहां तक जो खिलाड़ी अपने परिवार को साथ लेकर आते हैं, उनका स्टे भी टीमें ही करवाती हैं। हालांकि खिलाड़ियों पर पैसे खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी भी करोड़ों रुपए की कमाई करती है। बता दें कि केवल 10 साल में आईपीएल की कीमत शून्य से हजारों करोड़ तक पहुंच गई है।