स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 के मेगा ऑप्शन (IPL Nilami 2022) के पहले दिन में काफी कुछ देखने को मिला। किसी फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये लुटाए, तो किसी पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया। लेकिन 10 ऐसे धनकुबेर है जिनके ऊपर पहले दिन में सबसे ज्यादा धन वर्षा हुई। इसमें ईशान किशन से लेकर शार्दुल ठाकुर तक शामिल है, जो 10 करोड़ी बने हैं। आइए हम आपको बताते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिस पर आईपीएल मेगा ऑप्शन के पहले दिन सबसे ज्यादा धन वर्षा हुई...
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने अपने युवा खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया और अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज को एमआई ने 15.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
210
दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के धुआंधार बॉलर दीपक चाहर पर एक बार फिर उनकी टीम ने भरोसा जताया और बड़ी बिडिंग कर 14 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
310
श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने भरोसा जताया और उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
410
वानिंदु हसरंगा
श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने दांव लगाया और उन्हें 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
510
शार्दुल ठाकुर
आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन लॉर्ड यानी कि शार्दुल ठाकुर पर भी जमकर धन वर्षा हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
610
हर्षल पटेल
अपनी धाकड़ गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले हर्षल पटेल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर भरोसा जताया और 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
710
निकोलस पूरन
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे निकोलस पूरन पर इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने भरोसा जताया और उन पर 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
810
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन पर गुजरात लायंस ने दांव लगाया और 10 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
910
प्रसिद्ध कृष्णा
कुछ ही समय में अपनी बॉलिंग का लोहा मनवाने वाले भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर भी बड़ी बोली लगी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 10 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
1010
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के बॉलर कगिसो रबाडा पर पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव लगाया और 9.25 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।