IPL recall: अपनी टीम के लिए इस खिलाड़ी ने बहाया था खून, घुटने में चोट के बाद भी बना डाले थे 80 रन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL2021) का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार कुछ ही दिन में खत्म होने वाले है। 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) के साथ ही इसकी तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा। वैसे तो आईपीएल का हर सीजन बहुत एंटरटेनिंग होता है। फैंस के साथ-साथ पूरी दुनिया के क्रिकेटर्स भी इसके लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। देसी हो या विदेशी सभी खिलाड़ी अपनी टीम की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। कुछ ऐसा ही जूनून आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में देखा गया था, जब ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने चैन्नई के लिए खेलते हुए शानदार 80 रन बनाए थे। रन बनाने तक तो ठीक था, लेकिन इस दौरान उनका घुटना पूरी तरह से खून से लथपथ होने के बाद भी वह रुके नहीं और अपनी टीम के लिए ये पारी खेली। IPL recall में आज हम आपको बताते हैं, इस किस्से के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 8:55 AM IST / Updated: Feb 15 2021, 02:38 PM IST
17
IPL recall: अपनी टीम के लिए इस खिलाड़ी ने बहाया था खून, घुटने में चोट के बाद भी बना डाले थे 80 रन

दिन था 12 मई 2019, जगह थी हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम और पूरे मैदान पर आवाज गूंज रही थी मुंबई और चैन्नई। दरअसल, इस दिन आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा था।

27

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाएं। जवाब में उतरी चेन्नई की टीम लगातार विकेट खो रही थी। लेकिन एक छोर पर ओपनिंग करने वाले ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्लेयर शेन वॉटसन टिके हुए थे। 

37

उन्होंने मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 59 गेंद पर 80 रन बनाएं। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद चेन्नई की टीम एक रन से खिताब अपने नाम करने से चूक गई। लेकिन वॉटसन के खेल ने सभी का दिल जीत लिया।

47

दरअसल, मैच के बाद हरभजन सिंह ने शेन वॉटसन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आपको उनके घुटने पर खून दिख रहा है? मैच के बाद उन्हें 6 टांके लगे। डाइव करते समय वे चोटिल हो गए थे। लेकिन बिना किसी को कुछ कहे मैच में बैटिंग करते रहे। यह हमारे वॉटसन हैं, उन्होंने हमें लगभग खिताब दिला ही दिया था।'

57

भले ही चेन्नई मैच हार गई हो, लेकिन वॉटसन सभी का दिल जीत चुके थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग शेन वॉटसन की खेल भावना की तारीफ करने लगे। 

67

सोशल मीडिया पर इस फोटो को 55 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया था। 

77

बता दें कि शेन वॉटसन 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल के 145 मैचों मे वह 3874 रन बना चुके हैं। जिसमें 117 रन नाबाद बनाना उनका बेस्ट स्कोर हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos