रोहित- कोहली को पीछे छोड़ फिर नंबर वन बने कप्टैन कूल, आईपीएल में बनाया ये खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बड़ा योगदान रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 3 वर्ल्ड कप अपने नाम किए, इतना ही नहीं कैप्टन कूल ने अपनी आईपीएल फ्रेंजाइजी सीएसके को भी 3 बार चैपिंयन बनाया है। टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के साथ ही धोनी अपने पर्सनल रिकॉर्ड्स के भी बादशाह हैं। सोमवार को उन्होंने चेन्नई के कप्तान के रूप में अपना 200वां मैच खेला और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। CSK और RR के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 45 रनों से हरा दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 8:12 AM IST
18
रोहित- कोहली को पीछे छोड़ फिर नंबर वन बने कप्टैन कूल, आईपीएल में बनाया ये खास रिकॉर्ड

एक्शन में धोनी
एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल 2021 में एक्शन में दिखा रहे हैं। कभी फील्ड सेट करते, तो कभी स्टंप्स के पीछे से, वह अपनी टीम की कप्तानी बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। भले ही पिछला साल धोनी की टीम के लिए अच्छा नहीं था, लेकिन इस बार सीएसके फुल फॉर्म में नजर आ रही है।

28

बतौर कप्तान धोनी की 200वां
दुनियाभर में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने 19 अप्रैल को सीएसके के कप्तान के रूप में अपना 200वां मैच खेला और इसे यादगार बनाते हुए राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से शिकस्त दी। धोनी ने इस मैच में 17 बॉल पर 18 रन बनाए, जिसमें 2 चौके उनके बल्ले से निकलें।

38

खास है धोनी के लिए 19 अप्रैल
19 अप्रैल धोनी के लिए बहुत खास तारीख है। साल 2008 में इसी तारीख को उन्होंने आईपीएल में सीएसके लिए पहला मैच खेला था और इसी तारीख को उन्होंने 13 साल बाद चेन्नई के कप्तान के रूप में 200वां मैच खेला। हालांकि, धोनी सीएसके के लिए 201 मैच खेल चुके हैं, लेकिन 1 मैच में उन्होंने कप्तानी नहीं की थी। 2012 में एक बार धोनी की जगह सुरेश रैना ने टीम की लीडरशिप की थी।

48

धोनी के बाद आते हैं रोहित-कोहली
एमएस धोनी के बाद बतौर कप्तान आईपीएल के मैच खेलने की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 128 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। उसके बाद रोहित शर्मा ने 124 मैच में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी की है।

58

बेस्ट विकेटकीपर और कप्तान हैं धोनी
मैच के दौरान कई बार धोनी को फील्ड चेंज करते और बेहतरीन कप्तानी करते देखा गया है। सोमवार को हुए मैच में भी वह स्टंप्स के पीछे से जडेजा को गाइंड कर रहे थे। दरअसल, 10 ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी को स्टंप माइक पर भी बोलते सुना गया – गेंद सूखी है, टर्न होगी। इसके बाद जडेजा ने धोनी की बात मानी और उसी गेंद पर जोस बटलर का विकेट ले लिया।
 

68

मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे 'अनफिट' कहे
मैच के बाद धोनी से जब उनकी फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, उम्रदराज होना और फिट रहना दोनों अलग बातें हैं। जब आप खेल रहे होते हो, तो नहीं चाहते कि कोई भी आपको अनफिट कहे। बता दें कि धोनी 40 साल के होने वाले हैं। लेकिन अभी भी उनकी  फिटनेस का जवाब नहीं है। राजस्थान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने डाइव मारकर रन पूरा किया था।
 

78

धोनी का आईपीएल करियर
धोनी ने अबतक आईपीएल में कुल 207 मैचों में 4632 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 23  अर्धशतक लगाए है। हालांकि वे कोई आईपीएल शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने आईपीएल में 313 चौके और 216 छक्के लगाए हैं। इतनी ही नहीं, बतौर विकेटकीपर धोनी ने 113 कैच और 39 स्टंपिंग भी की है। 2017 में जब चेन्नई की टीम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन थी। तब धोनी ने 30 मैच राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेले थे। 

88

दूसरे नंबर पर पहुंची CSK
पिछले साल निराशाजमक परफॉर्मेंस के बाद सीएसके एक बार फिर टॉप 3 में पहुंच गई है। आईपीएल 2020 में टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। लेकिन इस बार धोनी की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर 4 प्वाइंट्स के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर आरसीबी और तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos