मंकी बैग में इस तरह मां से चिपकी हुई नजर आईं बेबी वामिका, क्या इस बार पापा को चीयर करने आएंगी स्टेडियम

Published : Apr 20, 2021, 09:09 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई में अपने 3 मैच खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी अपनी अगली डेस्टिनेशन मुंबई पहुंच गए हैं। सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे। इस बीच आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) और 3 महीने की बेटी वामिका (baby Vamika) के साथ नजर आएं। इस दौरान बेबी वामिका मंकी बैग में अपनी मां के सीने से चिपकी हुई नजर आईं। वहीं, अनुष्का और विराट पूरी सेफ्टी के साथ मास्क और फेस शील्ड लगाए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। आइए आपको भी दिखाते हैं कोहली फैमिली की ये तस्वीरें...

PREV
17
मंकी बैग में इस तरह मां से चिपकी हुई नजर आईं बेबी वामिका, क्या इस बार पापा को चीयर करने आएंगी स्टेडियम

मुंबई पहुंची आरसीबी
आईपीएल में अपने आने वाले मैचों के लिए आरसीबी की टीम मुंबई पहुंच गई है। इस बीच टीम के कप्तान विराट कोहली, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी भी निजी हवाई अड्डे एक साथ नजर आईं।

27

क्जुअल लुक में नजर आईं अनुष्का
हमेशा की तरह अनुष्का बहुत ही सुंदर लग रही हैं। हालांकि, COVID-19 से एहतियात के तौर पर उन्होंने मास्क और एक फेस शील्ड पहन रखी हैं। सफेद टॉप, नीले डेनिम और जूते पहनी हुई वह क्जुअल लुक में नजर आईं। वह अपनी बेटी वामिको को मंकी बैग रखकर ले जा रही हैं। 

37

पिंक कलर की ड्रेस पहने दिखीं वामिका
विराट और अनुष्का की बेटी को एक गुलाबी रंग की ड्रेस में देखा गया, वह भी एक गुलाबी हेयरबैंड के साथ। हालांकि, वामिका की पूरी तस्वीर सामने नहीं आई है। अनुष्का हमेशा उसे मीडिया से बचाती नजर आती हैं। 

47

पीछे दिखें कप्तान कोहली
अनुष्का के पीछे विराट कोहली दिख रहे हैं। जिन्होंने आरसीबी की जर्सी के साथ ही सिर पर कैप, चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगाई हुई है।

57

जनवरी में पेरेंट्स बने हैं विरुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी साल 11 जनवरी 2021 को  पहली बार पेरेंट्स बने हैं। उनकी बेटी का नाम वामिका यानी मां दुर्गा का रूप है। इस कपल ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी।

67

क्या इस बार मैच देखने आएंगी बेबी वामिका
आईपीएल का ये साल विराट कोहली और उनकी टीम के लिए अबतक बहुत शानदार बीता है। टीम ने अबतक एक भी मैच नहीं हारा है। पिछले साल अनुष्का हर मैच में विराट को सपोर्ट करने मैदान पर गई थी, लेकिन इस साल अभी तक उन्हें स्टेडियम में नहीं देखा गया है। ऐसे में सभी फैंस उन्हें और उनकी बेटी को विराट को चीयर करते स्टेडियम में देखना चाहते हैं।

77

22 अप्रैल को राजस्थान से होगा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 1 जीत के साथ छठवें नंबर पर हैं।

Recommended Stories