सर जडेजा ने मैच में लगाया कैच का चौका, हाथों से 4 उंगली दिखाकर इस तरह सेलिब्रेट की अपनी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। CSK और RR के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 45 रनों से हरा दिया है। इस मैच में एक बार फिर सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बता दिया कि, क्यों उन्हें दुनिया का बेस्ट फील्डर कहा जाता है। जडेजा बैटिंग में तो ज्यादा कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में गजब करते हुए 4 कैच लपके और 2 विकेट की चटकाए। इस दौरान उन्होंने खास अंदाज में अपनी जीत भी सेलिब्रेट की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 2:54 AM IST

19
सर जडेजा ने मैच में लगाया कैच का चौका, हाथों से 4 उंगली दिखाकर इस तरह सेलिब्रेट की अपनी जीत

सीएसके ने  45 रनों से जीता मैच
सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी के धुरंधरों ने बता दिया किया, कि चाहें टीम में कितने भी सीनियर खिलाड़ी क्यों न हो, धोनी की कप्तानी में टीम कभी भी मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकती है। राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच में चेन्नई ने 45 रनों के बड़े मार्जिन से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 189 रनों का लक्ष्य राजस्थान को दिया, जिसके जवाब में वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 143 रन ही बना पाई और सीएसके ने बड़ी आसानी से ये मैच अपनी झोली में डाल लिया।
(फाइल फोटो)

29

कितनी जरूरी है फील्डिंग
किसी भी खेल में बैटिंग और बॉलिंग के साथ सबसे ज्यादा जरूरी होती है फील्डिंग और जब बात वानखेड़े जैसे छोटे मैदान की हो, तो यहां चौके छक्के रोकना बड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन ये काम करके दिखाया सर जडेजा ने। जिन्होंने न केवल दूसरी टीम के रन रोके बल्कि शानदार फील्डिंग करते हुए 4 कैच भी लपके।
(फाइल फोटो)

39

जडेजा ने लिए कुल 6 विकेट
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार रवींद्र जडेजा ने इस मैच में मनन वोहरा, रियान पराग, क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट का कैच लिया। इसके साथ ही उन्होंने बॉल से भी कमाल दिखाया और जोस बटलर और शिवम दूबे का विकेट लिया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए। हालांकि बल्लेबाजी में वह केवल 7 बॉल पर 8 रन बना पाए और जोस बटलर का शिकार हो गए।
(फाइल फोटो)

49

इस तरह सेलिब्रेट की जीत
जैसे ही रवींद्र जडेजा ने जयदेव उनादकट के रूप में अपनी चौथा कैच लिया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मैदान पर ही वह हाथों से 4 उंगली दिखाकर डांस करने लगे और फिर कान पर हाथ लगाकर फोन लगाने का इशारा किया, जैसे वो कह रहे हो, कॉल मी।

59

सोशल मीडिया स्टार बनें जड्डू
जडेज की सुपर मैन वाली परफॉर्मेंस देख सोशल मीडिया पर वह छा गए। एक यूजर ने जडेजा की फोटो शेयर कर लिखा कि पृथ्वी का 71% हिस्सा पानी से ढका है और बाकी हिस्सा सर रवींद्र जडेजा ने कवर कर लिया है।

69

सर जडेजा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए इस मैच में रवींद्र जडेजा ने एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर, वॉर्नर, कैलिस, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है, जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 4 कैच लिए हैं।
(फाइल फोटो)

79

IPL से पहले हुई थी मेजर सर्जरी
रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में इस साल जनवरी में खेले सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उनके अंगूठे की सर्जरी हुई थी। आईपीएल से पहले ही वह रिकवर होकर टीम में शामिल हुए थे। 
(फाइल फोटो)

89

ऐसा रहा जड्डू का आईपीएल करियर
सीएसके के धुआंधार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के 187 मैच में 2193 रन अपने नाम किए है। इसके अलावा 116 विकेट भी चटकाए हैं। बॉलिंग में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 16 रन देकर 5 विकेट लेना है। आईपीएल में उन्होंने 22 बार रन ऑउट भी किया है। 
(फाइल फोटो)

99

प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंची CSK
पिछले साल निराशाजमक परफॉर्मेंस के बाद सीएसके एक बार फिर टॉप 3 में पहुंच गई है। आईपीएल 2020 में टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। लेकिन इस बार धोनी की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर 4 प्वाइंट्स के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर आरसीबी और तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स हैं। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos