IPL2021: सर्जरी के बाद धोनी की टीम में शामिल हुआ ये 'शेर', मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL2021 का इंताजर बस खत्म होने वाला है। 9 अप्रैल से भारत में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए खिलाड़ियों ने जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने IPL के 14वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप जॉइन कर लिया है। इतना ही नहीं उनके टीम में आने के साथ ही कहा जा रहा है, कि उन्हें CSK का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 6:29 AM IST

19
IPL2021: सर्जरी के बाद धोनी की टीम में शामिल हुआ ये 'शेर', मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी हार के बाद धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान पर आने वाली है और अब तो टीम में जडेजा की भी एंट्री हो गई है।

29

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में इस साल जनवरी में खेले सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उनके अंगूठे की सर्जरी हुई थी। 

39

जनवरी से ही वह क्रिकेट से भी दूर है। ऐसे में उनके आईपीएल खेलने पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने मुंबई में CSK के कैंप में शामिल होकर सभी को सरप्राइज कर दिया।

49

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वह सिर पर टोपी और आंखों में चश्मा लगाए बिलकुल फिट लग रहे हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि फीलिंग  फ्रेश  #enjoythemoment #goodvibes।

59

मुंबई में CSK का कैंप जॉइन करने से पहले रवींद्र जडेजा ने बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस की है और अपने आप को आईपीएल के लिए एकदम तैयार कर लिया है।

69

बता दें कि, अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की उप कप्तानी सुरेश रैना संभालते थे। हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक मुहर नहीं लगाई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रवींद्र जडेजा CSK के नए उप-कप्तान बनाए जा सकते हैं।

79

जडेजा के साथ ही टीम अन्य खिलाड़ी सुरेश रैना, अंबाती रायडू और कप्तान धोनी समेत सभी खिलाड़ियों ने कैंप ज्वाइन कर लिया है। उनके ट्रेनिंग की तस्वीरें भी सीएसके के ऑफिशयल पेज पर शेयर की गई है।

89

इसके साथ ही  चेन्नई सुपर किंग्स भी पहली बार बदली गई है। इसमें भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका ‘कैमॉफ्लॉज’(camouflage) डाला गया है। ये ग्रीन कलर कर कैमॉफ्लॉज प्रिंट दोनों ओर के कंधे पर डाला गया। पीले रंग के साथ ये कॉबिनेशन काफी अच्छा लग रहा है। 

99

इस साल के आईपीएल की शुरुआत पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में 9 अप्रैल को मैच से होगी। वहीं, सीएसके का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos