हसीन जहां ने एक गाने पर वीडियो साझा करते हुए लिखा था, "सवाल करूं बार बार कैसे जियूं 🤔?नजाकते निंदगी 🤩 बोली जैसे दिल चाहे वैसे जियो खुशी ही तुम्हारी इबादत है खुश रहोगे तो दोनों जहां तुम्हारी है।" वीडियो में हसीन ने बेहद बोल्ड अंदाज में बॉडी फ्लॉन्ट किया था।