5 PHOTOS: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने किसको कहा चप्पल जैसी शक्ल

Sanjana Ganesan. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ शामिल नहीं हैं लेकिन उनकी वाइफ संजना गनेशन विश्वकप में जलवा दिखा रही हैं। स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर रही संजना गनेशन 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में भी दिखाई देंगी। संजना ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है और बोलती बंद कर कर दी है। संजना ने ट्रोल्स को कहा- खुद जो चप्पल जैसी शकल लेकर घूम रहे हो उसका क्या? इन 6 तस्वीरों से जानें कौन हैं संजना गनेशन...
 

Manoj Kumar | Published : Nov 9, 2022 6:15 AM IST / Updated: Nov 09 2022, 11:53 AM IST
15
5 PHOTOS: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने किसको कहा चप्पल जैसी शक्ल

पिछले साल की थी बुमराह से शादी
पिछले साल ही संजना गनेशन और जसप्रीत बुमराह ने गोवा में शादी की थी। चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह इस बार के टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के साथ नहीं हैं। लेकिन संजना वहां पर स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर रही हैं।
 

25

ट्रोल्स के खिलाफ संजना 
संजना ने कहा कि इंटरनेट के ट्रोल्स और बुलीज के खिलाफ सभी को खड़ा होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति की जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, पहचान आदि को इन सब में नहीं घसीटना चाहिए। संजना ने कहा मैं सभी से कहना चाहूंगी कि ऐसे लोगों के खिलाफ स्टैंड लिया था।

35

इंटरनेट बने बेटर प्लेस
संजना ने कहा कि इंटरनेट पर ट्रोल्स और बुलीज के खिलाफ लोग स्टैंड लें तो यह जगह काफी बेहतर बन सकता है। संजना ने कहा कि मैं यह चाहती हूं कि इंटरनेट अच्छी जगह बने जहां सभी लोग बेहतर महसूस करें।

45

एशिया कप में हुईं थी ट्रोल
एशिया कप 2022 में जब भारतीय टीम हार रही थी तब भी ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर लिया था और कहा था कि एक तरफ टीम हार रही है, दूसरी तरफ संजना और जसप्रीत बुमराह हॉलीडे मना रहे हैं। तब भी संजना ने तुरंत जवाब दिया था कि थ्रो बैक फोटो है, दिखता नहीं क्या चोमू आदमी।

55

ऑस्ट्रेलिया में हैं संजना
टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। संजना स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और ट्रोल्स पर अक्सर पलटवार करती हैं। 
 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos