लग्जरी कारों के शौकीन सूर्या
दुनिया के नंबर वन बैटर सूर्यकुमार यादव को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की 530डी एम स्पोर्ट, ऑडी ए6, रेंज रोवर, ह्यूंडई आई20, फॉर्च्युनर जैसी कारें भी हैं। वे स्पोर्ट्स बाइक्स के भी शौकीन हैं और उनके पास सुजुकी हायबुसा और हार्ले डेविडसन बाइक्स भी हैं।