आज के दिन ही पैदा हुए थे इंडिया के कैलिस, बिना कोई छक्का लगाए ठोक दिए थे 2 शतक, जयसूर्या ने खत्म किया करियर

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर 57 साल के हो चुके हैं। गाजियाबाद के इस क्रिकेटर ने साल 1984 में अपना वनडे मैच खेला था। कपिलदेव जैसे दिग्गज की मौजूदगी में इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ भारत की पारी की शुरुआत की। प्रभाकर ने भारत के लिए 39 टेस्ट खेले और इनमें से 21 मैचों में उन्होंने ओपनिंग करने के साथ साथ भारत के लिए पहला ओवर भी डाला। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस अपनी इसी प्रतिभा के लिए जाने जाते थे। उन्होंने लंबे समय तक अफ्रीका के लिए गेंद और बल्ले के साथ पारी की शुरुआत की थी। वनडे में भी उन्होंने 1858 रन बनाए, 2 शतक भी ठोके पर एक भी छक्का नहीं लगाया। हालांकि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर बहुत ही खराब तरीके से खत्म हुआ। प्रभाकर ने टीम के कप्तान कपिलदेव पर फिक्सिंग के आरोप लगाए और तहलका पत्रिका के साथ मिलकर स्टिंग ऑपरेशन भी किया और बाद में उन्हीं पर फिक्सिंग के आरोप लग गए। इसके बाद BCCI ने उनके ऊपर बैन लगा दिया था, जिसे 6 साल बाद हटा दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 6:14 AM IST
110
आज के दिन ही पैदा हुए थे इंडिया के कैलिस, बिना कोई छक्का लगाए ठोक दिए थे 2 शतक, जयसूर्या ने खत्म किया करियर
मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए 39 टेस्ट, 130 वनडे और 154 फर्स्ट क्लास मैच खेले। उन्होंने 8 अप्रैल 1984 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।
210
मौजूदा समय में भारतीय टीम भले ही अच्छे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडरों की कमी से जूझ रही है, पर उस दौर में मनोज प्रभाकर भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों चीजों के साथ पारी की शुरुआत करते थे।
310
प्रभाकर ने अपने करियर में सिर्फ 4 छक्के लगाए. जबकि वो भारत के लिए पारी की शुरुआत करते थे।
410
प्रभाकर ने कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में ही मैच फिक्स होते थे।
510
उन्होंने तहलका पत्रिका के साथ मिलकर कई बड़े खिलाड़ियों का स्टिंग ऑपरेशन भी किया था। हालांकि बाद में वो खुद इन्हीं आरोपों में फंस गए थे।
610
साल 2000 में BCCI ने मनोज प्रभाकर के ऊपर बैन लगा दिया था।
710
करीबन 6 साल बाद प्रभाकर के ऊपर से बैन हटाया गया पर इससे पहले ही साल 1996 में उनका करियर खत्म हो चुका था।
810
प्रभाकर ने मशहूर एक्ट्रेस फरहीन के साथ चुपचाप शादी कर ली थी। इसके बाद फरहीन दिल्ली में ही रहने लगी थी।
910
फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद प्रभाकर ने साल 1996 में कांग्रेस की सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, पर हार गए थे।
1010
उन्होंने 32 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दरअसल प्रभाकर की गेंदों पर श्रीलंका के जयसूर्या ने बहुत रन बनाए थे, जिसके बाद उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी थी और अगले मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इस घटना के बाद प्रभाकर ने संन्यास ले लिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos