क्रिकेट जगत में और भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हार्ट अटैक आया। साल 2019 में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक युवा खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा (Mithun Debbarma) को हार्ट अटैक पड़ा और उनकी जान तक चली गई। जिस वक्त यह घटना हुई वह के महाराज बीर बिक्रम क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रहे थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)