स्पोर्ट्स डेस्क : 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलवाने वाले कप्तान कपिल देव 6 जनवरी (Kapil Dev Birthday) को 62 साल के हो गए हैं। विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव (Kapil Dev) का जन्म 1959 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे अब भी पूरी दुनिया याद करती है। लेकिन साल 2020 कपिल देव और उनके फैंस के लिए बहुत शॉकिंग था। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी भी करवाई गई। इतना ही नहीं इस दौरान उनकी मौत की झूठी अफवाह भी उठाई गई थी। हाल ही में 2 जनवरी को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (saurav ganguli) को भी हार्ट अटैक आया। पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों को दिल का दौरा पड़ चुका है।