कोई करता है फोटोग्राफी, तो किसी को है डांसिग का शौक, जानें क्या करते हैं 8 भारतीय पूर्व कप्तानों के बच्चे

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में जब भी दिग्गज पूर्व कप्तानों का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले जहन में कपिल देव, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है। इन खिलाड़ियों ने ना केवल भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया, बल्कि टीम की बेहतरीन कप्तानी भी की। कई खिलाड़ियों के बच्चे भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके बच्चे लीग से हटकर कुछ और कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों के बच्चों (Children) के बारे में कि वह क्या करते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 5:46 AM IST
17
कोई करता है फोटोग्राफी, तो किसी को है डांसिग का शौक, जानें क्या करते हैं 8 भारतीय पूर्व कप्तानों के बच्चे

सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर रह चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता की तरह नाम नहीं मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 7000 रन है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने केवल 11 वनडे मैच ही खेलें। इसके बाद 2012 उन्होंने क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया और अब अपने पिता के साथ कई बार वह कमेंट्री पैनल का हिस्सा होते हैं।
(photo Source- Google)

27

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान बिशन सिंह बेदी क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है। इतने बड़े क्रिकेटर का बेटा होने के बाद भी उनके बेटे अंगद सिंह बेदी ने क्रिकेट नहीं बल्कि एक्टिंग में अपना करियर बनाया और वह टाइगर जिंदा है जैसी कई सारी मूवी, वेब सीरीज और टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं।
(photo Source- Google)

37

अनिल कुंबले के बेटे मायस कुंबले ने अपने पिता से बिल्कुल अलग वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में अपना करियर बनाया है। वह काफी फेमस फोटोग्राफर है और कई बड़े संगठन और वेबसाइट के लिए फोटोग्राफी का काम कर चुके हैं।
(photo Source- Google)

47

1983 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव की बेटी अमिय देव फिलहाल पढ़ाई कर रही है और हायर एजुकेशन के लिए उनका एडमिशन यूके के सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी में हुआ है। 
(photo Source- Google)

57

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं। जनवरी 2018 में अंडर -14 में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, अभी तक उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।
(photo Source- Google)

67

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के दो बेटे थे, लेकिन 2011 में उनके छोटे बेटे अयाजउद्दीन की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। हालांकि उनके बड़े बेटे असदुद्दीन अपने पिता की तरह ही क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2018 में रणजी मैच में गोवा के लिए डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने सिर्फ दो मैच ही खेले हैं।
(photo Source- Google)
 

77

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली भी काफी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल वह लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है। सना को डांसिंग का बहुत शौक है और 7 साल की उम्र से ही वह अपनी मां की तरह उड़ीसी डांसिंग कर रही हैं।
(photo Source- Google

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos