1.33 करोड़ की गाड़ी लॉन्च करने पहुंचे कोहली, बोले 'भारतीय टीम में शामिल किया जाना पसंदीदा पल'

मुंबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली के अभी तक के चमकदार करियर में भले ही कितनी भी उपलब्धियां शामिल हों लेकिन बुधवार को उन्होंने कहा कि 2008 में राष्ट्रीय टीम के लिये चुना जाना हमेशा उनके पसंदीदा क्षणों में शुमार रहेगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 11:25 AM IST
110
1.33 करोड़ की गाड़ी लॉन्च करने पहुंचे कोहली, बोले 'भारतीय टीम में शामिल किया जाना पसंदीदा पल'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यहां ऑडी Q8 के लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे थे। भारत में इस गाड़ी की शो रूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है।
210
कोहली इस समय टेस्ट और वनडे प्रारूप दोनों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां ऑडी कार लांच कार्यक्रम के मौके पर कहा, "वह क्षण जो मेरे लिये हमेशा विशेष रहेगा, वो भारतीय टीम में चुने जाने का था। मैं अपनी मां के साथ घर पर खबरें देख रहा था, मुझे कहीं से कोई खबर नहीं मिल रही थी और अचानक से मेरा नाम आया तो मुझे पता नहीं चला कि क्या करूं। मैं हैरान हो गया, मुझे पता नहीं चल रहा था कि बैठ जाऊं, खड़ा हो जाऊं, दौड़ने लंगू या फिर कूदने लगूं। मुझे लगता है कि यही ऐसा क्षण रहेगा जो मेरा पसंदीदा पल होगा।"
310
कोहली उस साल अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे और इसी साल उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनायी थी।
410
विराट ने कहा, "जब आप राष्ट्रीय टीम के लिये खेलते हो तो टूर्नामेंट या श्रृंखलायें उपलब्धियां बन जाती हैं। लेकिन आपने जो कड़ी मेहनत की होती है, उसे देखते हुए आठ साल की उम्र से खेलना शुरू करते हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, ऐसा अहसास है जिसे आप दोबारा महसूस नहीं कर सकते।"
510
कोहली ने कहा, "राष्ट्रीय टीम के लिये शुरूआत करने वाला पल मेरे लिये अहम होगा क्योंकि इससे आपको इससे प्रेरणा मिलती है और इससे मेरे पैर जमीन पर रहते हैं और मुझे यह याद रहता है कि मैं कहां से आया हूं।"
610
इस शानदार बल्लेबाज ने वनडे में 11,000 से ज्यादा रन जुटाये हैं और टेस्ट में भी 7,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका खेल के सभी तीनों प्रारूप में औसत 50 से ज्यादा का है। उनके टेस्ट और वनडे प्रारूप में मिलाकर 70 शतक हैं।
710
विराट इस कार लॉन्च में ऑडी के RS 5 मॉडल के साथ भी नजर आए। इस कार की कीमत 1.10 करोड़ रुपये हैं।
810
कोहली ने इस दौरान ऑडी A6 के साथ भी पोज किया। भारत में इस गाड़ी की कीमत 49.78 लाख रुपये है।
910
विराट कोहली फिलहाल वनडे टीम में अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। पिछले मैच में विराट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, पर कुछ खास नहीं कर सके और भारत को हार का सामना करना पड़ा।
1010
भारतीय कप्तान ने पिछले मैच में तीन ओपनिंग बल्लेबाजों को टीम में जगह दी थी और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस मैच में भारत का बैटिंग ऑर्डर फेल हुआ और वानखेड़े की पिच पर भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos