हाथों में महंगी घड़ी व आंखों में लाखों का चश्मा, यूं हॉलीवुड स्टार की तरह स्टाइल मारते दिखे पंड्या ब्रदर्स

Published : Aug 20, 2021, 09:52 AM ISTUpdated : Aug 26, 2021, 08:14 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क :  क्रिकेट के राम-लखन यानी की पंड्या ब्रदर्स (Pandya Brothers) इन दिनों में दुबई में आईपीएल के बचे मैच खेलने के लिए एक साथ हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल एक ही टीम के लिए खेलते हैं। क्रिकेट मैदान से लेकर रीयल लाइफ में दोनों भाई किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। हार्दिक का फैशन सेंस तो वैसे ही टॉक ऑफ द टाउन है लेकिन उनके भाई क्रुणाल भी किसी से कम नहीं हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें ये दोनों किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहें। हाथों में महंगी घड़ी और आंखों में चश्मा लगाए इनका स्वैग देखकर फैंस भी कायल हो गए। आइए आपको भी दिखाते पंड्या ब्रदर्स की ये धांसू तस्वीरें...

PREV
17
हाथों में महंगी घड़ी व आंखों में लाखों का चश्मा, यूं हॉलीवुड स्टार की तरह स्टाइल मारते दिखे पंड्या ब्रदर्स

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। क्रुणाल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें उनके भाई हार्दिक पंड्या भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए क्रुणाल ने इसे कैप्शन दिया, "एलिगेंस नेवर गोज आउट ऑफ स्टाइल" यानी  एलिगेंट स्टाइल कभी स्टाइल से बाहर नहीं जाता है।

27

इन तस्वीरों में पंड्या ब्रदर काले रंग की लूज शर्ट और पेंट पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों ने हाथ में महंगी सी घड़ी और आंखों में लाखों रुपये का चश्मा लगाया हुआ है। हार्दिक ने जो घड़ी पहनी हुई है, उसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

37

इस फोटो में क्रुणाल का स्टाइल देख हर कोई उनका कायल हो रहा है। अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग उनकी इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, दोनों की बीवियों ने इसपर लव और फायर इमोजी बनाई है।

47

क्रुणाल के साथ ही उनके भाई हार्दिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा एलिगेंस एक रेगुलर इंग्रीडिएंट है, जिसमें हम अपने सभी भोजन में शामिल करते हैं!

57

बता दें कि दोनों भाई मैदान के साथ-साथ ऑफ फील्ड भी काफी क्लोज हैं। आए दिन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इसी साल दोनों भाइयों ने इंडिया के लिए भी साथ में खेला था, जिसमें क्रुणाल पंड्या को डेब्यू करने का मौका मिला था।

67

दोनों भाई आज भले ही लैविश लाइफ जीते हो, लेकिन शुरुआत में दोनों भाइयों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। पंड्या के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था।

77

सालों मेहनत कर पंड्या ब्रदर्स आज क्रिकेट में बड़ा नाम कमा चुके है और करोड़पति बन चुके हैं। उनके लाखों-करोड़ों फैंस है और दोनों एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। 19 सिंतबर को दोनों भाई आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके (CSK) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलेंगे।

Recommended Stories