10 साल की प्रेमिका से शादी करने पर उड़ा था इस क्रिकेटर का मजाक, छाती पर गुदवाया है मां-बाप का नाम

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर धूल चटा दी। भारत की ये जीत ख़ास इसलिए भी थी कि इस टीम में एक के बाद एक कई क्रिकेटर चोटिल होते गए। इस टीम में कोहली भी नहीं थे। ऐसे में टीम से उम्मीद काफी कम थी। फिर भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत में कई नए सितारे भी सामने आए हैं। अब भारत 5 फरवरी को इंग्लैंड से सीरीज में भिड़ने जा रही है। इसके दो मैचों के लिए टीम का भी सिलेक्शन हो गया है। इसमें केएस भरत को भी जगह मिली है। आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी की काफी चर्चा हो रही है। केएस भरत की लाइफ भी सीरीज के बाद चर्चा में है... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 1:31 PM
18
10 साल की प्रेमिका से शादी करने पर उड़ा था इस क्रिकेटर का मजाक, छाती पर गुदवाया है मां-बाप का नाम

केएस भरत आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। उनका पूरा नाम कोना श्रीकर भरत है। केएस भरत के पिता श्रीनिवास राव नौसेना में डाकयार्ड कर्मचारी हैं जबकि मां कोना देवी हाउस वाइफ हैं। 
 

28

फैमिली में केएस भरत की एक बहन भी हैं। उनका नाम मनोगना लोकेश है। भरत अपनी बहन के काफी क्लोज हैं। भरत ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनकी फैमिली का बहुत बड़ा योगदान है। 

38

भरत ने अपनी छाती पर बड़ा सा टैटू बनवा रखा है। इसमें उन्होंने अपने मां-बाप का नाम गुदवाया हुआ है। कई फोटोज में उन्होंने अपने टैटू को एक्सपोस किया है। 
 

48

केएस भरत की पत्नी का नाम अंजली है। शादी से पहले भरत और अंजली 10 साल तक डेट कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने शादी की। 

58

बात अगर केएस भरत के क्रिकेट करियर की करें, तो बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। इस कारण उनके पिता ने उनका नाम लोकल क्रिकेट एसोसिएशन में लिखवा दिया था। 

68

बात अगर परफॉर्मेंस की करें, तो रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले केएस भरत भारत के पहले और एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 
 

78

27 साल के केएस भरत ने अभी तक 74 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 4143 रन बनाए हैं। 

88

अब इंग्लैंड से मुकाबले में केएस भरत से सभी को काफी उम्मीदें है। चयनकर्ताओं ने काफी विश्वास के साथ दो मैचों में केएस भरत को चुना है। अब देखना है कि केएस भरत सीरीज में कैसे परफॉर्म करेंगे? 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos