Lefthanders Day 2021: सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक, ये है भारत के फेमस उल्टे हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क : हर साल 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे (Lefthanders Day 2021) मनाया जाता है। बता दें कि दुनिया की आबादी का सिर्फ दस फीसदी हिस्सा ही बाएं हाथ का है, लेकिन पूरी दुनिया में कई फेमस हस्तियां बाएं हाथ की हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए आज इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे पर, जानते हैं उन फेमस बाएं हाथ के खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने उल्टे हाथ से खेलकर भी इतिहास रचा...

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2021 8:44 AM IST

110
Lefthanders Day 2021: सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक, ये है भारत के फेमस उल्टे हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिन्हें 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में भी जाना जाता है, वह भी एक बाएं हाथ बल्लेबाज रहे हैं। सहवाग के साथ सचिन ने लेफ्ट-राइट जोड़ी के रूप में सालों तक खेला।
 

210

शिखर धवन एक दशक से ज्यादा समय से भारत के लिए खेल रहे हैं। वह भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। रोहित के साथ उनके लेफ्ट-राइट की जोड़ी कमाल है।
 

310

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सीएसके के स्टार प्लेयर सुरेश रैना भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी गेंदबाज डरते हैं। 

410

क्रिकेट में अब तक के बेस्ट बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह भी हैं। सिक्सर किंग  ने अपने खेल के दिनों में कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है।

510

2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रन की पारी और 2011 वर्ल्ड कप में 97 रन की एतिहासिक पारी खेलने वाले गौतम गंभीर भी एक लेफ्ट हैंडर बैट्समैन रहे हैं। 

610

भारतीय टीम के बेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी लेफ्ट आर्म बॉलिंग करते हैं।
 

710

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे इरफान पठान भी बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। वह बॉल और बल्ले दोनों से उल्टे हाथ से ही खेलते थे।
 

810

अपने करियर के दौरान सबसे आक्रामक गेंदबाजों में से एक जहीर खान भी एक लेफ्टी हैं।

910

सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल के एक स्टार प्लेयर है और अपनी गेंदबाजी से वह बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज देते हैं। आईपीएल में, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

1010

आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले फास्ट बॉलर टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा इंप्रेस किया है। वह एक ऐसे लेफ्ट आर्मर बॉलर है, जो किफायती गेंदबाजी के साथ ही महत्वपूर्ण विकेट भी लेते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos