T20 World Cup: भारत बनाम नीदरलैंड मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 7 लेटेस्ट PHOTOS

Australian Anchor Nashpreet Singh. भारत बनाम नीदरलैंड टी20 विश्व कप 2022 मैच में शानदार एंकर नशप्रीत सिंह अलग ही अंदाज में दिखीं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप 2022 के अपने दूसरे सुपर 12 मुकाबले में भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत हुई। मैच भारत ने जीता लेकिन ग्लैमर का तड़का ऑस्ट्रेलियाई एंकर नशप्रीत सिंह ने लगाया। आइए इन 7 तस्वीरों से जानें आखिर कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई एंकर नशप्रीत सिंह..
 

Manoj Kumar | Published : Oct 28, 2022 7:38 AM IST / Updated: Oct 28 2022, 01:31 PM IST
17
T20 World Cup: भारत बनाम नीदरलैंड मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 7 लेटेस्ट PHOTOS

आईपीएल से की शुरूआत
नशप्रीत सिंह ने मेलबर्न विश्वविद्यालय में बायोमेडिसिन की पढ़ाई की है। वह 2020 में आईपीएल एंकर बनीं और पूरे सीज़न में नशप्रीत ने अपने शानदार फैशन और एंकरिंग कौशल से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

27

कौन हैं नशप्रीत सिंह
नशप्रीत सिंह भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और एंकर हैं। नशप्रीत को भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 मैच के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एंकरिंग करते हुए स्पॉट किया गया।

37

कब हुई मॉडलिंग की शुरूआत
नशप्रीत सिंह के मॉडलिंग करियर की शुरुआत तान्या पॉवेल मॉडल एजेंसी से हुई। जहां उन्हें कैटवॉक और एडिटिंग शूट में प्रशिक्षित किया गया। वहां से शुरू हुआ नशप्रीत का सफर आईपीएल 2020 के बाद सुर्खियों में आ गया।

47

सोशल मीडिया पर एक्टिव नशप्रीत
नशप्रीत सिंह ने 2013 में कॉस्मोपॉलिटन मॉडल खोज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मेलबर्न में नेशनल फाइनल के टॉप 5 मॉडल्स में चुनी गईं। नशप्रती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके तमाम फॉलोवर्स हैं।

57

कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग
नशप्रीत सिंह ने तोभ टैलेंट सहित प्रिटी सीक्रेट्स और रनवे लाइफस्टाइल जैसी एजेंसियों के लिए मॉडलिंग भी की है। उन्हें 'स्ट्रिंग्स' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी देखा गया था। 

67

नशप्रीत की पसंद क्या है
ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और एंकर नशप्रीत सिंह को संगीत सुनना, गिटार बजाना, खाना बनाना, वर्कआउट करना और डांस करना बेहद पसंद है। यह शौक उनके प्रोफेशन से भी मैच करते हैं।

77

भारत ने नीदरलैंड को हराया
नशप्रीत सिंह भारत बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान स्पॉट किया गया। यह मैच भारत ने 56 रनों से जीत लिया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और विस्फोटक सूर्यकुमार यादव ने मैच में फिफ्टी जड़ी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos